सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Five years have passed since the survey, but street vendors have not been able to get street vending zones

Fatehabad News: सर्वे को बीते 5 साल, रेहड़ी संचालकों को नहीं मिला सका स्ट्रीट वेंडिंग जोन

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sat, 20 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
Five years have passed since the survey, but street vendors have not been able to get street vending zones
फतेहाबाद की ​शिवालय मार्केट में लगी सब्जी की रेहड़िया। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर की सड़कों के किनारे व बाजार में रेहड़ी-फड़ी लगाकर अपना गुजारा करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है। जबकि नगर परिषद ने वेंडर्स का सर्वे किए हुए लगभग पांच साल का समय बीत चुका है।
Trending Videos


दूसरी तरफ इसका सीधा असर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ता है। वहीं वेंडर्स भी रोजाना नगर परिषद की कार्रवाई के साए में काम करने को मजबूर हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन स्ट्रीट वेंडर्स को कई बार हटाया जा चुका है। इस कार्रवाई में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शहर में लगभग 850 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत हैं। इन दुकानदारों को नगर परिषद ने लाइसेंस और पहचान पत्र तो जारी किए गए हैं, लेकिन उन्हें वह जगह नहीं दी गई जहां वे अपना काम कर सकें। सब्जी रेहड़ी यूनियन के प्रधान सुभाष शर्मा का कहना है कि वे लंबे समय से स्थायी जगह की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहा है।

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और स्ट्रीट वेंडर्स को सुरक्षित रोजगार देने के लिए वेंडर जोन का निर्माण अनिवार्य है। यदि जल्द ही नगर परिषद ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो शहर की यातायात व्यवस्था और बिगड़ सकती है। हंस मार्केट में रेहड़ी लगाने वाले वीर सिंह ने बताया कि पांच साल पहले सर्वे हुआ था, उस दौरान उम्मीद जगी थी कि अब इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा, लेकिन वे अभी तक भी सड़कों पर ही खड़े हैं। प्रशासन कभी जमीन की कमी बताता है तो कभी योजना की।

---

15 से ज्यादा स्थानों पर रेहड़ियों से बनती है जाम की स्थिति

शहर के 15 से अधिक ऐसी जगह, जहां रेहड़ियां लगाई जाती है। इनमें थाना बाजार, बस स्टैंड के पीछे, शिवालय मार्केट और हंस मार्केट आदि शामिल हैं। स्थायी जगह न होने के कारण दुकानदार सड़कों के किनारे रेहड़ियां लगाते हैं। इससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। जब भी शहर में जाम की समस्या बढ़ती है, नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने के नाम पर इन वेंडर्स का सामान जब्त कर लेती है।

---

वेंडर जोन के लिए जगह का चयन करने के लिए साल 2019 में सर्वे किया गया था लेकिन जगह चिन्हित नहीं हो पाई है। पहले प्रोविजनल वेंडर जोन के लिए कमेटी बनाई थी। अब फिर से स्थायी कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में 8 रेहड़ी संचालकों को भी शामिल किया गया है। सभी की सहमति से जगह का चुनाव किया जाएगा।

-निक्की गोयल, डीपीएम, शहरी आजीविका मिशन, नगर परिषद फतेहाबाद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed