{"_id":"6928b583959a0888340ffd8c","slug":"in-two-years-222-rooms-in-74-schools-were-declared-dilapidated-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144348-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दो वर्षों में 74 स्कूलों के 222 कमरों को जर्जर किया घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दो वर्षों में 74 स्कूलों के 222 कमरों को जर्जर किया घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। अधिकारी बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक वीरवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि दो सालो में 222 कमरों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। रोडवेज विभाग के टीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा टोहाना का नया बस स्टैंड तैयार कर लिया गया है तथा उद्घाटन के लिए मुख्यालय को सूचित किया जा चुका है। जिले में 97 प्रतिशत पात्र नागरिकों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं
उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नाइट शेल्टर का निरीक्षण करें व रात्रि विश्राम हेतु प्रशासन द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। डीसी ने जिला परिषद को निर्देश दिए कि सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित उत्पादों की डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और उनके उत्पादों को अधिक से अधिक बाजार उपलब्ध हो सके।
डीईओ से मांगी खेल मैदानों की रिपोर्ट
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थित सभी स्कूलों में स्टेडियम व खेल मैदानों की स्थिति की समीक्षा की जाए। किसी भी प्रकार की टूट-फूट या अव्यवस्था मिलने पर तुरंत मरम्मत कार्य करवाया जाए। जन स्वास्थ्य विभाग को डाइट में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान जल्द करने के निर्देश भी दिए। डीपीसी ने डीसी को अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों में 74 स्कूलों के 222 कमरों को कंडम घोषित किया जा चुका है तथा इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है। जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि यदि किसी भी स्कूल में टॉयलेट निर्माण की आवश्यकता हो तो तुरंत सूचना भेजी जाए।
एंटी स्मॉग मशीनों की होगी खरीद
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के हर ब्लॉक में एंटी स्मॉग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खजूरी जाटी में बैंक की शाखा खोलने संबंधी आवेदन पर जल्द निर्णय लिया जाए। डीईटीसी को गांव खजूरी जाटी में शराब का ठेका हटाने संबंधी शिकायत पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नाइट शेल्टर का निरीक्षण करें व रात्रि विश्राम हेतु प्रशासन द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। डीसी ने जिला परिषद को निर्देश दिए कि सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित उत्पादों की डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और उनके उत्पादों को अधिक से अधिक बाजार उपलब्ध हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीईओ से मांगी खेल मैदानों की रिपोर्ट
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थित सभी स्कूलों में स्टेडियम व खेल मैदानों की स्थिति की समीक्षा की जाए। किसी भी प्रकार की टूट-फूट या अव्यवस्था मिलने पर तुरंत मरम्मत कार्य करवाया जाए। जन स्वास्थ्य विभाग को डाइट में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान जल्द करने के निर्देश भी दिए। डीपीसी ने डीसी को अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों में 74 स्कूलों के 222 कमरों को कंडम घोषित किया जा चुका है तथा इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है। जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि यदि किसी भी स्कूल में टॉयलेट निर्माण की आवश्यकता हो तो तुरंत सूचना भेजी जाए।
एंटी स्मॉग मशीनों की होगी खरीद
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के हर ब्लॉक में एंटी स्मॉग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खजूरी जाटी में बैंक की शाखा खोलने संबंधी आवेदन पर जल्द निर्णय लिया जाए। डीईटीसी को गांव खजूरी जाटी में शराब का ठेका हटाने संबंधी शिकायत पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।