{"_id":"695fedb9c5c7481aec0905bc","slug":"meera-won-the-cycle-race-and-khushdeep-won-the-race-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-146709-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: साइकिल रेस में मीरा और दौड़ में खुशदीप ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: साइकिल रेस में मीरा और दौड़ में खुशदीप ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए महिलाएं। सूचना विभाग
विज्ञापन
रतिया। महिला एवं बाल विकास योजना अधिकारी की तरफ से वीरवार को ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास योजना अधिकारी अनीता ने की।
प्रतियोगिता सुपरवाइजर मीशू चिलाना, हरदीप कौर, सुमनलता, सुशीला, ऊषा, सुनीता, पूजा, व सहायक सुनीता ने अहम भूमिका निभाई गई।प्रतियोगिता दो वर्गों में करवाई गई। पहले वर्ग में 18 से 30 वर्ष और दूसरे वर्ग में 30 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया। समापन पर सुपरवाइजर सुमन लता ने प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
खेल कूद प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में खुशदीप कौर रतिया ने प्रथम स्थान, खुशप्रीत गांव सरदारेवाला ने द्वितीय और प्रिंस गांव हांसपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में खुशदीप कौर ने प्रथम स्थान, रोशनी देवी गांव भरपूर ने द्वितीय और मोनिका रानी कमाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 5 किलोमीटर साइकिल रेस में मीरा निवासी गांव सहनाल ने प्रथम, प्रियांशी फुलां ने द्वितीय और मनजोत भूंदड़वास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर रेस में अनीता देवी रतिया ने प्रथम, गीता रानी सुखमनपुर ने द्वितीय और वीना रानी रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में गुरमीत कौर अहरवां ने प्रथम, वीना रानी रतिया ने द्वितीय और अंजू बाला रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में गीता रानी सुखमनपुर ने प्रथम, रजनी रतिया ने द्वितीय और अनीता देवी रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
प्रतियोगिता सुपरवाइजर मीशू चिलाना, हरदीप कौर, सुमनलता, सुशीला, ऊषा, सुनीता, पूजा, व सहायक सुनीता ने अहम भूमिका निभाई गई।प्रतियोगिता दो वर्गों में करवाई गई। पहले वर्ग में 18 से 30 वर्ष और दूसरे वर्ग में 30 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया। समापन पर सुपरवाइजर सुमन लता ने प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल कूद प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में खुशदीप कौर रतिया ने प्रथम स्थान, खुशप्रीत गांव सरदारेवाला ने द्वितीय और प्रिंस गांव हांसपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में खुशदीप कौर ने प्रथम स्थान, रोशनी देवी गांव भरपूर ने द्वितीय और मोनिका रानी कमाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 5 किलोमीटर साइकिल रेस में मीरा निवासी गांव सहनाल ने प्रथम, प्रियांशी फुलां ने द्वितीय और मनजोत भूंदड़वास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर रेस में अनीता देवी रतिया ने प्रथम, गीता रानी सुखमनपुर ने द्वितीय और वीना रानी रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में गुरमीत कौर अहरवां ने प्रथम, वीना रानी रतिया ने द्वितीय और अंजू बाला रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में गीता रानी सुखमनपुर ने प्रथम, रजनी रतिया ने द्वितीय और अनीता देवी रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।