{"_id":"69419d14d812939dec0ac146","slug":"negligence-in-drug-smuggling-will-lead-to-punishment-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-145404-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नशा तस्करी में लापरवाही बरतने पर गिरेगी गाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नशा तस्करी में लापरवाही बरतने पर गिरेगी गाज
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में पुलिस अधीक्षक बैठक लेते हुए स्त्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
फतेहाबाद। नशा तस्करों पर की जा रही कार्रवाई के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे की रोकथाम, नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा क्राइम यूनिटों की जवाबदेही तय की गई। एसपी ने निर्देश दिए कि अगर कोई लापरवाही बरतेगा तो कार्रवाई होगी।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन कहा कि नशा तस्करी के मामलों में किसी भी प्रकार की नरमी या लापरवाही गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की श्रेणी में माना जाएगा। बैठक में अन्य अपराधों की भी समीक्षा की गई। इसमें गंभीर एवं संगठित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, साइबर अपराध, फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि वारंट, इस्तगासा एवं लंबित मामलों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निपटान सुनिश्चित किया जाए। महिला, बाल अपराधों एवं कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों पर भी बैठक में मंथन हुआ। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में त्वरित, निष्पक्ष एवं संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित हो तथा पीड़ितों को समय पर न्याय, सुरक्षा एवं सहायता प्रदान की जाए।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय एवं क्राइम कुलवंत सिंह, सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल, सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह, सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार, एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय, पीओ स्टाफ प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह सहित जिले की सभी क्राइम यूनिटों के प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन कहा कि नशा तस्करी के मामलों में किसी भी प्रकार की नरमी या लापरवाही गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की श्रेणी में माना जाएगा। बैठक में अन्य अपराधों की भी समीक्षा की गई। इसमें गंभीर एवं संगठित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, साइबर अपराध, फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि वारंट, इस्तगासा एवं लंबित मामलों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निपटान सुनिश्चित किया जाए। महिला, बाल अपराधों एवं कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों पर भी बैठक में मंथन हुआ। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में त्वरित, निष्पक्ष एवं संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित हो तथा पीड़ितों को समय पर न्याय, सुरक्षा एवं सहायता प्रदान की जाए।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय एवं क्राइम कुलवंत सिंह, सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल, सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह, सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार, एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय, पीओ स्टाफ प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह सहित जिले की सभी क्राइम यूनिटों के प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।