{"_id":"69419caba95c19621e0aac50","slug":"ravi-alias-golu-operator-of-fake-drug-de-addiction-centre-arrested-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-145409-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का संचालक रवि उर्फ गोलू गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का संचालक रवि उर्फ गोलू गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रतिया। वार्ड 14 में बिना अनुमति चलाए जा रहे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक रवि उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के मानसा जिले का निवासी गोलू इस केंद्र का संचालन अपने तीन साथियों के साथ कर रहा था।
इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 10 अक्तूबर को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा और पता चला कि यह केंद्र नशा पीड़ितों का इलाज बिना डॉक्टर की देखरेख के कर रहा था। यहां हरियाणा और पंजाब से आए नशा पीड़ितों से पैसे वसूले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना शहर प्रभारी पुष्पा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की भूमिका और केंद्र के संचालकों के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 10 अक्तूबर को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा और पता चला कि यह केंद्र नशा पीड़ितों का इलाज बिना डॉक्टर की देखरेख के कर रहा था। यहां हरियाणा और पंजाब से आए नशा पीड़ितों से पैसे वसूले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना शहर प्रभारी पुष्पा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की भूमिका और केंद्र के संचालकों के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।