{"_id":"6975041f23a09c65720971a8","slug":"people-stopped-the-construction-of-the-overbridge-due-to-lack-of-temporary-arrangements-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147576-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: अस्थायी प्रबंध न होने पर लोगों ने ओवरब्रिज निर्माण रुकवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: अस्थायी प्रबंध न होने पर लोगों ने ओवरब्रिज निर्माण रुकवाया
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
जाखल में रेलवे ओवरब्रिज के पास धरना देते किसान और स्थानीय नागरिक। संवाद
विज्ञापन
जाखल। कुलां-भूना मार्ग पर बने ओवरब्रिज को ऊंचा उठाने का काम शनिवार को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए दोनों तरफ बेरिकेड्स लगा रास्ता रोक दिया गया। दूसरी तरफ काम शुरू होने से पहले आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाने पर नाराज शहरवासी और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर काम रुकवा दिया।
वहीं धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उनको आश्वासन दिया कि जब तक कोई अस्थायी रास्ता नहीं बनता, ओवरब्रिज पर कार्य शुरू नहीं होगा। हालांकि धरने पर बैठे लोगों ने इस पर भरोसा न करते हुए कहा कि जब तक उच्च अधिकारी की ओर से लिखित या मौखिक आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और काम शुरू नहीं होने देंगे।
स्थानीय निवासियों रामलाल, मनोहर आदि ने बताया कि यह ओवरब्रिज जाखल शहर को जिला मुख्यालय के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब से जोड़ता है। इस पर से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों के अलावा पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति जाखल, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहां, ट्रक यूनियन और राइस मिलर के सदस्य तथा काफी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस बारे में टोहाना एसडीएम से बात की है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं बनती तब तक ओवरब्रिज को बंद नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
वहीं धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उनको आश्वासन दिया कि जब तक कोई अस्थायी रास्ता नहीं बनता, ओवरब्रिज पर कार्य शुरू नहीं होगा। हालांकि धरने पर बैठे लोगों ने इस पर भरोसा न करते हुए कहा कि जब तक उच्च अधिकारी की ओर से लिखित या मौखिक आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और काम शुरू नहीं होने देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों रामलाल, मनोहर आदि ने बताया कि यह ओवरब्रिज जाखल शहर को जिला मुख्यालय के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब से जोड़ता है। इस पर से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों के अलावा पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति जाखल, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहां, ट्रक यूनियन और राइस मिलर के सदस्य तथा काफी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस बारे में टोहाना एसडीएम से बात की है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं बनती तब तक ओवरब्रिज को बंद नहीं किया जाएगा।