{"_id":"697502c27be531f43c07e158","slug":"republic-day-1055-policemen-will-handle-security-drones-will-be-used-for-surveillance-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147568-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस : 1055 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस : 1055 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर होटलों में जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी। पुलिस विभाग
विज्ञापन
फतेहाबाद। गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, निडर और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशों के बाद जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पैदल गश्त और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि 26 जनवरी को हिसार रोड स्थित पुलिस लाइन में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण, गरिमामय और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। समारोह के दौरान जिलेभर में 1055 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और आधुनिक निगरानी प्रणालियों के माध्यम से लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
-- -- -- -- -- --
पंजाब और राजस्थान से लगती सीमाओं पर लगेंगे 10 नाके
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल-ढाबों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, झुग्गी-बस्तियों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान से लगती सीमाओं पर 10 विशेष नाके स्थापित कर वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।
-- -- -- -- -- -
गणतंत्र दिवस से पहले जिले में पैदल गश्त, होटलों में जांच पड़ताल
कानून-व्यवस्था को मजबूत करने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक पैदल गश्त एवं पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा जिलेभर के होटलों और धर्मशालाओं में जांच-पड़ताल की जा रही है।
-- -- -- -- -
फतेहाबाद में डिप्टी स्पीकर तो टोहाना में विधायक पनिहार फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
एसपी जैन ने बताया कि जिला मुख्य समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, जबकि टोहाना में विधायक रणधीर सिंह पनिहार और रतिया में जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खीचड़ मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च-पास्ट और विभागीय झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि 26 जनवरी को हिसार रोड स्थित पुलिस लाइन में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण, गरिमामय और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। समारोह के दौरान जिलेभर में 1055 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और आधुनिक निगरानी प्रणालियों के माध्यम से लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब और राजस्थान से लगती सीमाओं पर लगेंगे 10 नाके
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल-ढाबों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, झुग्गी-बस्तियों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान से लगती सीमाओं पर 10 विशेष नाके स्थापित कर वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।
गणतंत्र दिवस से पहले जिले में पैदल गश्त, होटलों में जांच पड़ताल
कानून-व्यवस्था को मजबूत करने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक पैदल गश्त एवं पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा जिलेभर के होटलों और धर्मशालाओं में जांच-पड़ताल की जा रही है।
फतेहाबाद में डिप्टी स्पीकर तो टोहाना में विधायक पनिहार फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
एसपी जैन ने बताया कि जिला मुख्य समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, जबकि टोहाना में विधायक रणधीर सिंह पनिहार और रतिया में जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खीचड़ मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च-पास्ट और विभागीय झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।