सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Shops closed against the action of encroachment, shopkeepers said - we will meet the CM.

Fatehabad News: अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ दुकानें बंद, दुकानदार बोले-सीएम से मिलेंगे

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
Shops closed against the action of encroachment, shopkeepers said - we will meet the CM.
फतेहाबाद में अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में दुकानें बंद कर खड़े दुकानदार। 
विज्ञापन
फतेहाबाद। नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में रोष है। वीरवार सुबह कई दुकानदार खुद ही शेड उतारने में जुटे नजर आए, जबकि कई स्थानों पर कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। दोपहर को पालिका बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया, इसके बाद मोबाइल मार्केट के दुकानदारों ने भी दुकानों के शटर गिरा दिए।
loader

दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की जा रही है, जबकि दुकानदारों ने धूप से बचने के लिए शेड लगाए थे, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। पालिका बाजार में दुकानदारों ने एक घंटे तक और मोबाइल मार्केट में 20 मिनट तक विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

दुकानदार रामकिशन, अनिल कुमार, और नंद कुमार ने कहा कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है, जबकि वे सफाई के मामले में नगर परिषद का पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे कितनी सीमा तक सामान रख सकते हैं या शेड लगा सकते हैं, लेकिन फिलहाल यह सब मनमानी तरीके से किया जा रहा है। दुकानदारों ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर समस्या रखेंगे।
जागरण का फाड़ा बैनर, आयोजक नाराज : अनाजमंडी में आयोजित होने वाले जागरण के लिए लगाए गए बैनरों को नगर परिषद की टीम ने फाड़ दिया। इस पर आयोजक सुमित मुंजाल ने नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जब बैनर फाड़े जा रहे थे, तब उन्होंने 10 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed