{"_id":"6975061cdcffc747a005e0c2","slug":"this-republic-day-patriotic-colours-will-be-seen-along-with-haryanvi-punjabi-culture-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147544-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: इस बार गणतंत्र दिवस पर हरियाणवी-पंजाबी संस्कृति के साथ दिखेगा देशभक्ति रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: इस बार गणतंत्र दिवस पर हरियाणवी-पंजाबी संस्कृति के साथ दिखेगा देशभक्ति रंग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में अपनी प्रस्तुति देते हुए विभिन्न स्क
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणवी-पंजाबी संस्कृति के साथ देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश नजर आएगा। इसी की तैयारियों के लिए शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने तिरंगा फहराया किया।
इसके उपरांत उन्होंने परेड कमांडर डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में हुई परेड का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागी टुकड़ियों की तैयारियों, अनुशासन और समन्वय का जायजा लिया। इस अवसर पर कार्यवाहक उपायुक्त अनुराग ढालिया भी मौजूद रहे। नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विभिन्न विद्यालयों की ओर से देशभक्ति व सामाजिक संदेश से जुड़ी प्रस्तुतियों का अभ्यास भी किया गया।
फाइनल रिहर्सल में पायनियर कान्वेंट स्कूल व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने कोरियोग्राफी, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समूह नृत्य, पीएमश्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद व एसबीपी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने हरियाणवी समूह नृत्य, रॉयल पब्लिक स्कूल बहबलपुर ने भंगड़ा की प्रस्तुति दी।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन व कार्यवाहक उपायुक्त अनुराग ढालिया ने लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर अमर वीर जवानों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल में पुलिस विभाग की विभिन्न टुकड़ियों सहित होमगार्ड, एनसीसी एवं अन्य प्रतिभागियों ने परेड में भाग लिया। कार्यक्रम में मार्च-पास्ट, पीटी शो, लेजियम शो, योगा शो सहित अन्य प्रस्तुतियों का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीडीपीओ अनूप सिंह, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक अमित पंवार, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सचिव विंग कमांडर सुजाता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता बाई, नायब तहसीलदार विकास कुमार, बीडीपीओ भजनलाल, एसडीओ सतपाल रोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
इसके उपरांत उन्होंने परेड कमांडर डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में हुई परेड का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागी टुकड़ियों की तैयारियों, अनुशासन और समन्वय का जायजा लिया। इस अवसर पर कार्यवाहक उपायुक्त अनुराग ढालिया भी मौजूद रहे। नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विभिन्न विद्यालयों की ओर से देशभक्ति व सामाजिक संदेश से जुड़ी प्रस्तुतियों का अभ्यास भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल रिहर्सल में पायनियर कान्वेंट स्कूल व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने कोरियोग्राफी, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समूह नृत्य, पीएमश्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद व एसबीपी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने हरियाणवी समूह नृत्य, रॉयल पब्लिक स्कूल बहबलपुर ने भंगड़ा की प्रस्तुति दी।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन व कार्यवाहक उपायुक्त अनुराग ढालिया ने लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर अमर वीर जवानों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल में पुलिस विभाग की विभिन्न टुकड़ियों सहित होमगार्ड, एनसीसी एवं अन्य प्रतिभागियों ने परेड में भाग लिया। कार्यक्रम में मार्च-पास्ट, पीटी शो, लेजियम शो, योगा शो सहित अन्य प्रस्तुतियों का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीडीपीओ अनूप सिंह, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक अमित पंवार, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सचिव विंग कमांडर सुजाता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता बाई, नायब तहसीलदार विकास कुमार, बीडीपीओ भजनलाल, एसडीओ सतपाल रोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।