{"_id":"63ac7e990e6df02d451f4400","slug":"vaccination-on-rt-pcr-sampling-stopped-for-second-day-fatehabad-news-hsr6509996126","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दूसरे दिन भी बंद रही आरटीपीसीआर सैंपलिंग पर टीकाकरण हुआ शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दूसरे दिन भी बंद रही आरटीपीसीआर सैंपलिंग पर टीकाकरण हुआ शुरू
विज्ञापन

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए पात्र
- फोटो : Fatehabad
फतेहाबाद। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बेशक अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन सिविल अस्पताल में सैंपलिंग ही बंद हो गई है। बुधवार को दूसरे दिन भी जिले में कोरोना आरटीपीसीआर सैंपलिंग बंद रही। अंबाला लैब से आरटीपीसीआर किट देरी से आने के चलते सैंपलिंग नहीं हो पाई।
मंगलवार को मॉक ड्रिल के दिन ही किट खत्म हो गई थी। हालांकि जिले को किट अलॉट हो गई थी। अंबाला से बुधवार देर शाम को दो हजार किट आने के बाद वीरवार को विभाग सैंपलिंग शुरू करेगा।
कोवैक्सीन टीकाकरण हुआ शुरू, दो हजार डोज मिली
बुधवार को जिले में कोवैक्सीन की दो हजार डोज मिलने के बाद टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि टीकाकरण करवाने के लिए आने वाले पात्रों का आंकड़ा कम रहा। नागरिक अस्पताल फतेहाबाद को टीकाकरण के लिए 100 डोज अलॉट की गई है।
कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स के लिए करना होगा इंतजार
जिले में कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का स्टॉक खत्म है। जबकि सबसे ज्यादा पहली डोज पात्रों को कोविशील्ड की लगी है। वैक्सीन न होने के चलते पात्र बूस्टर डोज नहीं लगवा पा रहे हैं। इसके अलावा कॉर्बेवैक्स वैक्सीन न होने के चलते बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। जिले में अब तक 6 लाख 86 हजार पात्रों ने पहली, 4 लाख 78 हजार ने दूसरी और 16 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है।
आरटीपीसीआर जांच और सैंपल किट खत्म हो गई थी। बुधवार को अंबाला से किट आ गई हैं। अब पहले की तरह ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर सैंपल लिए जाएंगे।
-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन
विज्ञापन

Trending Videos
मंगलवार को मॉक ड्रिल के दिन ही किट खत्म हो गई थी। हालांकि जिले को किट अलॉट हो गई थी। अंबाला से बुधवार देर शाम को दो हजार किट आने के बाद वीरवार को विभाग सैंपलिंग शुरू करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोवैक्सीन टीकाकरण हुआ शुरू, दो हजार डोज मिली
बुधवार को जिले में कोवैक्सीन की दो हजार डोज मिलने के बाद टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि टीकाकरण करवाने के लिए आने वाले पात्रों का आंकड़ा कम रहा। नागरिक अस्पताल फतेहाबाद को टीकाकरण के लिए 100 डोज अलॉट की गई है।
कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स के लिए करना होगा इंतजार
जिले में कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का स्टॉक खत्म है। जबकि सबसे ज्यादा पहली डोज पात्रों को कोविशील्ड की लगी है। वैक्सीन न होने के चलते पात्र बूस्टर डोज नहीं लगवा पा रहे हैं। इसके अलावा कॉर्बेवैक्स वैक्सीन न होने के चलते बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। जिले में अब तक 6 लाख 86 हजार पात्रों ने पहली, 4 लाख 78 हजार ने दूसरी और 16 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है।
आरटीपीसीआर जांच और सैंपल किट खत्म हो गई थी। बुधवार को अंबाला से किट आ गई हैं। अब पहले की तरह ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर सैंपल लिए जाएंगे।
-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन