{"_id":"694833d4ffb3482de70e8aab","slug":"manisha-made-a-name-for-herself-in-kabaddi-with-her-dedication-and-hard-work-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-145692-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: मनीषा ने लगन और मेहनत से कबड्डी में नाम किया रोशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: मनीषा ने लगन और मेहनत से कबड्डी में नाम किया रोशन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
खिलाड़ी मनीषा।
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव भूथन कलां की कबड्डी खिलाड़ी मनीषा (13) कम समय में शानदार प्रदर्शन कर अपने गांव और क्षेत्र के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। मात्र आठ माह पहले कबड्डी का अभ्यास शुरू करने वाली मनीषा ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से कई प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर यह साबित किया है कि सच्ची इच्छा शक्ति हो तो कम समय में भी बड़ी उपलब्धि पाई जा सकती है।
मनीषा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत है और गांव में संचालित खेल नर्सरी में नियमित अभ्यास करती है। वह प्रतिदिन सुबह-शाम प्रशिक्षण लेती है और पढ़ाई के साथ खेल में संतुलन बनाए हुए है। मनीषा का कहना है कि खेल ने उसे आत्मविश्वास, अनुशासन और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। वह चाहती है कि गांव की अन्य बेटियां भी खेलों से जुड़ें और अपनी पहचान बनाएं।
कोच प्रदीप ताखर के अनुसार मनीषा शुरुआत से ही मेहनती और सीखने की ललक रखने वाली खिलाड़ी रही है। कम समय में उसकी फिटनेस, तकनीक और खेल समझ में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जिस तरह से मनीषा खेल रही है जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेगी तथा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी। मनीषा की सफलता से कबड्डी खिलाड़ियों और खासकर बालिकाओं में उत्साह बढ़ा है।
-- -- -- -- -
उपलब्धियां
- ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
- सांसद खेल महोत्सव में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान
- सांसद खेल महोत्सव में विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान
- एमएम कॉलेज में आयोजित ग्रैंड फिनाले में भाग लिया
Trending Videos
मनीषा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत है और गांव में संचालित खेल नर्सरी में नियमित अभ्यास करती है। वह प्रतिदिन सुबह-शाम प्रशिक्षण लेती है और पढ़ाई के साथ खेल में संतुलन बनाए हुए है। मनीषा का कहना है कि खेल ने उसे आत्मविश्वास, अनुशासन और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। वह चाहती है कि गांव की अन्य बेटियां भी खेलों से जुड़ें और अपनी पहचान बनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच प्रदीप ताखर के अनुसार मनीषा शुरुआत से ही मेहनती और सीखने की ललक रखने वाली खिलाड़ी रही है। कम समय में उसकी फिटनेस, तकनीक और खेल समझ में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जिस तरह से मनीषा खेल रही है जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेगी तथा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी। मनीषा की सफलता से कबड्डी खिलाड़ियों और खासकर बालिकाओं में उत्साह बढ़ा है।
उपलब्धियां
- ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
- सांसद खेल महोत्सव में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान
- सांसद खेल महोत्सव में विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान
- एमएम कॉलेज में आयोजित ग्रैंड फिनाले में भाग लिया