{"_id":"694833930718d4911305859c","slug":"there-is-a-huge-demand-for-santa-claus-costumes-in-the-markets-before-christmas-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145657-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: क्रिसमस से पहले बाजारों में सांता ड्रेस की बढ़ी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: क्रिसमस से पहले बाजारों में सांता ड्रेस की बढ़ी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
शहर की पुरानी तहसील स्थित दुकान के बाहर क्रिसमिस डे लिए टांगी गई डैसे। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक साफ नजर आने लगी है। खास तौर पर बच्चों के परिधानों की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है। प्रमुख बाजारों में लाल और सफेद रंग की सांता क्लॉज ड्रेस हर ओर दिखाई दे रही हैं, जो बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी ध्यान खींच रही हैं। दुकानों को रंग-बिरंगी क्रिसमस थीम सजावट से सजाया गया है, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय बन गया है।
इस बार व्यापारियों ने ग्राहकों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए सांता क्लॉज की ड्रेस 200 रुपये से एक हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध कराई हैं। छोटे बच्चों के लिए फलालैन और हल्के मखमल से बनी पोशाकें ज्यादा पसंद की जा रही हैं, जिनकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच है। ये ड्रेस हल्की, आरामदायक और बच्चों के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं।
वहीं बेहतर क्वालिटी पसंद करने वालों के लिए प्रीमियम श्रेणी की ड्रेस भी बाजार में मौजूद हैं। इनमें सांता जैकेट, पैंट, टोपी, दाढ़ी, बेल्ट और मोजे का पूरा सेट शामिल है। कुछ खास ड्रेस में एलईडी लाइट्स और उन्नत मखमल का उपयोग किया गया है, जिससे उनकी कीमत अधिक है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार डिजाइन और वैरायटी दोनों बढ़ी हैं।
-- -- -- -- --
स्कूलों में कार्यक्रमों के चलते बढ़ी मांग
ड्रेस की मांग बढ़ने का बड़ा कारण स्कूलों में होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में निजी और सरकारी स्कूलों में क्रिसमस कार्निवल और सांता पार्टी आयोजित होती हैं। स्कूलों की ओर से बच्चों को सांता क्लॉज, परी या क्रिसमस थीम पर आधारित परिधान पहनने के निर्देश दिए गए हैं, जिस कारण बीते कुछ दिनों में बिक्री में तेजी आई है।
-- -- -- -- -
ऑनलाइन के बजाय बाजार से हो रही अधिक खरीदारी
हालांकि ऑनलाइन खरीदारी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिर भी अभिभावक स्थानीय बाजारों से खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बच्चों की फिटिंग, कपड़े की गुणवत्ता और तुरंत उपलब्धता के कारण बाजार पर भरोसा बढ़ा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस से ठीक पहले बिक्री और बढ़ेगी और यह सीजन उनके लिए लाभदायक साबित होगा।
Trending Videos
इस बार व्यापारियों ने ग्राहकों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए सांता क्लॉज की ड्रेस 200 रुपये से एक हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध कराई हैं। छोटे बच्चों के लिए फलालैन और हल्के मखमल से बनी पोशाकें ज्यादा पसंद की जा रही हैं, जिनकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच है। ये ड्रेस हल्की, आरामदायक और बच्चों के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बेहतर क्वालिटी पसंद करने वालों के लिए प्रीमियम श्रेणी की ड्रेस भी बाजार में मौजूद हैं। इनमें सांता जैकेट, पैंट, टोपी, दाढ़ी, बेल्ट और मोजे का पूरा सेट शामिल है। कुछ खास ड्रेस में एलईडी लाइट्स और उन्नत मखमल का उपयोग किया गया है, जिससे उनकी कीमत अधिक है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार डिजाइन और वैरायटी दोनों बढ़ी हैं।
स्कूलों में कार्यक्रमों के चलते बढ़ी मांग
ड्रेस की मांग बढ़ने का बड़ा कारण स्कूलों में होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में निजी और सरकारी स्कूलों में क्रिसमस कार्निवल और सांता पार्टी आयोजित होती हैं। स्कूलों की ओर से बच्चों को सांता क्लॉज, परी या क्रिसमस थीम पर आधारित परिधान पहनने के निर्देश दिए गए हैं, जिस कारण बीते कुछ दिनों में बिक्री में तेजी आई है।
ऑनलाइन के बजाय बाजार से हो रही अधिक खरीदारी
हालांकि ऑनलाइन खरीदारी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिर भी अभिभावक स्थानीय बाजारों से खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बच्चों की फिटिंग, कपड़े की गुणवत्ता और तुरंत उपलब्धता के कारण बाजार पर भरोसा बढ़ा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस से ठीक पहले बिक्री और बढ़ेगी और यह सीजन उनके लिए लाभदायक साबित होगा।