{"_id":"6948cfe6f5f2fbff88055fe0","slug":"up-accident-due-to-fog-in-bijnor-speeding-car-collides-with-a-dumper-laden-with-soil-from-behind-four-died-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बिजनौर में कोहरे के कारण हादसा, मिट्टी से लदे डंपर में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिजनौर में कोहरे के कारण हादसा, मिट्टी से लदे डंपर में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:28 AM IST
सार
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नांगल-चंदक मार्ग पर रविवार देर रात कोहरे की वजह से तेज रफ्तार कार मिट्टी से लदे डंपर में पीछे से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
चारों मृतकों की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नांगल- चंदक मार्ग पर गांव अभिपुरा के निकट एक क्रेटा कार मिट्टी के डंपर के पीछे टकरा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कटवाकर शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Trending Videos
कार का ये हाल हो गया।
- फोटो : अमर उजाला
रविवार रात करीब 11:15 बजे गांव अभिपुरा के निकट कोहरे के कारण कार मिट्टी से भरे डंपर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार गांव सराय आलम निवासी कारी इकबाल (65), मंडावली क्षेत्र के गांव राहतपुर निवासी अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी राहतपुर खुर्द गांव में एक दिवसीय जलसे में शामिल होकर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के पास मिले पहचानपत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। रोते बिलखते परिजन रात में ही पोस्टमार्टमार्ट हाउस पहुंच गए। एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की। सोमवार सुबह तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
ये भी देखें...
Bijnor: तेज रफ्तार टाटा मैजिक और बाइक की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 18 साल के युवक की दर्दनाक मौत
ये भी देखें...
Bijnor: तेज रफ्तार टाटा मैजिक और बाइक की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 18 साल के युवक की दर्दनाक मौत
