{"_id":"694841ae8fef5a6b1904b404","slug":"roadways-ati-suspended-for-assaulting-a-female-conductor-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-167983-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: महिला परिचालक से मारपीट में रोडवेज के एटीआई निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: महिला परिचालक से मारपीट में रोडवेज के एटीआई निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
नजीबाबाद। रोडवेज डिपो परिसर में महिला परिचालक और सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) के बीच मारपीट प्रकरण में क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद में एटीआई को निलंबित कर दिया। बस चालक का अमरोहा के लिए स्थानांतरण किया गया।
नजीबाबाद रोडवेज परिसर में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में नजीबाबाद रोडवेज में कार्यरत संविदा महिला परिचालक लक्ष्मी और क्षेत्रीय परिवर्तन दल बिजनौर के सहायक यातायात निरीक्षक जय गोपाल के बीच मारपीट हुई थी। महिला परिचालक ने उच्चाधिकारियों को एटीआई द्वारा अभद्रता और मारपीट करने की शिकायत की थी। उधर, एटीआई जय गोपाल ने भी बस के चालक गोविंद सिंह व परिचालक पर मारपीट का आरोप लगाया था।
रोडवेज डिपो परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें महिला परिचालक लक्ष्मी ने उच्चाधिकारियों द्वारा एटीआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद अनुराग यादव ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रोडवेज के एटीआई जय गोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बस के चालक गोविंद सिंह को नजीबाबाद से अमरोहा के लिए स्थानांतरित किया। मामले की जांच क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ने एआरएम मुरादाबाद को सौंपी है। उधर, नजीबाबाद के एआरएम रामप्यारे ने एटीआई के निलंबित होने और बस चालक के स्थानांतरण होने की पुष्टि की है।
Trending Videos
नजीबाबाद रोडवेज परिसर में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में नजीबाबाद रोडवेज में कार्यरत संविदा महिला परिचालक लक्ष्मी और क्षेत्रीय परिवर्तन दल बिजनौर के सहायक यातायात निरीक्षक जय गोपाल के बीच मारपीट हुई थी। महिला परिचालक ने उच्चाधिकारियों को एटीआई द्वारा अभद्रता और मारपीट करने की शिकायत की थी। उधर, एटीआई जय गोपाल ने भी बस के चालक गोविंद सिंह व परिचालक पर मारपीट का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज डिपो परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें महिला परिचालक लक्ष्मी ने उच्चाधिकारियों द्वारा एटीआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद अनुराग यादव ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रोडवेज के एटीआई जय गोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बस के चालक गोविंद सिंह को नजीबाबाद से अमरोहा के लिए स्थानांतरित किया। मामले की जांच क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ने एआरएम मुरादाबाद को सौंपी है। उधर, नजीबाबाद के एआरएम रामप्यारे ने एटीआई के निलंबित होने और बस चालक के स्थानांतरण होने की पुष्टि की है।
