{"_id":"690a3fb816883edbbe0e0f45","slug":"voting-on-no-confidence-motion-against-panchayat-samiti-chairperson-on-10th-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-143141-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: पंचायत समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 10 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: पंचायत समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 10 को
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। ब्लॉक समिति फतेहाबाद की चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 10 नवंबर को वोटिंग होगी।अविश्वास प्रस्ताव बैठक के निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया होंगे।
बता दें कि ब्लॉक समिति फतेहाबाद के 30 सदस्य हैं। इसमें वार्ड 20 के सदस्य बनवारी लाल निवासी गांव चिंदड़ की मौत हो चुकी है। चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा के विरुद्ध 18 सितंबर को 23 सदस्यों ने उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा था। उपायुक्त ने यह ज्ञापन एडीसी को भेज दिया था। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 62 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सभी 29 सदस्यों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस के मुताबिक 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय के कमरा नंबर 32 में वोटिंग होगी। नियम के मुताबिक चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा को हटाने के लिए 20 सदस्यों की जरूरत रहेगी। सूत्रों के अनुसार अंदरखाते विरोधी सदस्यों की एकता कायम होती नजर नहीं आ रही। बताया जा रहा है कि आठ से 9 सदस्य तो पूजा के पक्ष में ही है।
Trending Videos
बता दें कि ब्लॉक समिति फतेहाबाद के 30 सदस्य हैं। इसमें वार्ड 20 के सदस्य बनवारी लाल निवासी गांव चिंदड़ की मौत हो चुकी है। चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा के विरुद्ध 18 सितंबर को 23 सदस्यों ने उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा था। उपायुक्त ने यह ज्ञापन एडीसी को भेज दिया था। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 62 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सभी 29 सदस्यों को नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोटिस के मुताबिक 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय के कमरा नंबर 32 में वोटिंग होगी। नियम के मुताबिक चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा को हटाने के लिए 20 सदस्यों की जरूरत रहेगी। सूत्रों के अनुसार अंदरखाते विरोधी सदस्यों की एकता कायम होती नजर नहीं आ रही। बताया जा रहा है कि आठ से 9 सदस्य तो पूजा के पक्ष में ही है।