{"_id":"690a40dd120c66393c02744c","slug":"nagar-kirtan-yatra-will-remain-in-the-district-for-three-days-halt-will-be-at-arodvansh-dharamshala-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143126-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नगर कीर्तन यात्रा तीन दिन जिले में रहेगी, अरोडवंश धर्मशाला में होगा ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नगर कीर्तन यात्रा तीन दिन जिले में रहेगी, अरोडवंश धर्मशाला में होगा ठहराव
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। लघु सचिवालय के सभागार में नगर कीर्तन यात्रा के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक
विज्ञापन
फतेहाबाद। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 17 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके आगमन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यात्रा का 17 नवंबर को दरियापुर में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा का ठहराव अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबाद में होगा। 18 नवंबर को यात्रा सुबह गांव अहरवां होते हुए रतिया पहुंचेगी, जहां इसका रात्रि ठहराव रहेगा। इसके उपरांत 19 नवंबर को यात्रा कुलां से होते हुए भूना पहुंचेगी और वहीं ठहरेगी। 20 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा सनियाना होते हुए जींद जिले में प्रवेश करेगी।
-
लोक निर्माण विभाग यात्रा मार्ग की करवाएगा सफाई
डॉ. विवेक भारती ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लोक निर्माण विभाग यात्रा मार्ग की मरम्मत व सफाई करवाएगा। वन विभाग पेड़ों की छंटाई और जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
Trending Videos
इसमें अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यात्रा का 17 नवंबर को दरियापुर में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा का ठहराव अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबाद में होगा। 18 नवंबर को यात्रा सुबह गांव अहरवां होते हुए रतिया पहुंचेगी, जहां इसका रात्रि ठहराव रहेगा। इसके उपरांत 19 नवंबर को यात्रा कुलां से होते हुए भूना पहुंचेगी और वहीं ठहरेगी। 20 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा सनियाना होते हुए जींद जिले में प्रवेश करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
लोक निर्माण विभाग यात्रा मार्ग की करवाएगा सफाई
डॉ. विवेक भारती ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लोक निर्माण विभाग यात्रा मार्ग की मरम्मत व सफाई करवाएगा। वन विभाग पेड़ों की छंटाई और जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।