{"_id":"690a3f681cc3a64143052bd5","slug":"nagar-kirtan-organised-to-commemorate-the-birth-anniversary-of-guru-nanak-dev-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-143127-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में नगर कीर्तन के दौरान चलते पंज प्यारे। गुरप्रीत सिंह बग्गा ।
विज्ञापन
फतेहाबाद। आओ नगर कीर्तन दे दर्शन पाईये, फुलां वाली पालकी च सतगुरु आए ने, सतनाम वाहिगुरु, बोले सो निहाल सतश्री अकाल आदि जयघोष से शहर गुंजायमान हाे उठा। सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगर कीर्तन निकाला गया।
पांच प्यारों की अगुवाई में जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरु हुआ नगर कीर्तन बीघड़ रोड, गुरुद्वारा नामधारी, बीघड़ मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग, लालबत्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, हंस मार्केट, फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, डीएसपी रोड, खेमा खाती, भूना रोड से होते हुए, जाट धर्मशाला के पास से वापिस जगजीवनपुरा में ही संपन्न हुई। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए। श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन फूल बरसाए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद भी वितरित किया गया।
नगर कीर्तन के दौरान यूथ खालसा सोसायटी के करीब 100 सदस्यों ने गतका खेला। गतका खेलने वालों में 5 से लेकर 50 साल तक सदस्य शामिल रहे। जिन्होंने करीब 32 तरह के गतका से जुड़े करतब दिखाए। इनमें महिला सदस्य भी शामिल रहीं। नगर कीर्तन में पंजाब के बुढलाडा से फौजी बैंड ने करतब दिखाए।
कमेटी सदस्यों व सेवादारों ने गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के मार्ग की आगे-आगे सफाई करते चले। गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेंद्र सिंह वधवा ने बताया कि प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 5 नवंबर को गुरुमत समागम होगा। इसमें कथावाचक भाई परमजीत सिंह निसिंग वाले, रागी जत्था भाई पुष्विंद्र सिंह पोंटा साहिब वाले, गुरुद्वारा जगजीवनपुरा के हजूरी रागी जत्था भाई देवेंद्र सिंह, मेन बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के हजूरी रागी जत्था भाई हरविंद्र सिंह और गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के हजूरी रागी जत्था गुरमत विचार साझा करेंगे।
कथावाचक गुरुओं की बाणी से संगत को निहाल करेंगे। वधवा ने बताया कि इस दौरान गुरु का लंगर भी बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर की रात्रि को भी गुरुद्वारे में 8 बजे गुरु का दीवान सजाया जाएगा जो कि 12 बजे तक चलेगा।
-- --
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रही टीमें
शहर में निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से दो टीमें तैनात रहीं। इनमें होमगार्ड के भी जवान तैनात रहे। नगर कीर्तन जब हिसार-सिरसा रोड से गुजरा तो मुख्य सड़क को वन वे किया गया। वहीं नगर कीर्तन के दौरान चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद रही।
Trending Videos
पांच प्यारों की अगुवाई में जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरु हुआ नगर कीर्तन बीघड़ रोड, गुरुद्वारा नामधारी, बीघड़ मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग, लालबत्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, हंस मार्केट, फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, डीएसपी रोड, खेमा खाती, भूना रोड से होते हुए, जाट धर्मशाला के पास से वापिस जगजीवनपुरा में ही संपन्न हुई। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए। श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन फूल बरसाए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद भी वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर कीर्तन के दौरान यूथ खालसा सोसायटी के करीब 100 सदस्यों ने गतका खेला। गतका खेलने वालों में 5 से लेकर 50 साल तक सदस्य शामिल रहे। जिन्होंने करीब 32 तरह के गतका से जुड़े करतब दिखाए। इनमें महिला सदस्य भी शामिल रहीं। नगर कीर्तन में पंजाब के बुढलाडा से फौजी बैंड ने करतब दिखाए।
कमेटी सदस्यों व सेवादारों ने गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के मार्ग की आगे-आगे सफाई करते चले। गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेंद्र सिंह वधवा ने बताया कि प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 5 नवंबर को गुरुमत समागम होगा। इसमें कथावाचक भाई परमजीत सिंह निसिंग वाले, रागी जत्था भाई पुष्विंद्र सिंह पोंटा साहिब वाले, गुरुद्वारा जगजीवनपुरा के हजूरी रागी जत्था भाई देवेंद्र सिंह, मेन बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के हजूरी रागी जत्था भाई हरविंद्र सिंह और गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के हजूरी रागी जत्था गुरमत विचार साझा करेंगे।
कथावाचक गुरुओं की बाणी से संगत को निहाल करेंगे। वधवा ने बताया कि इस दौरान गुरु का लंगर भी बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर की रात्रि को भी गुरुद्वारे में 8 बजे गुरु का दीवान सजाया जाएगा जो कि 12 बजे तक चलेगा।
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रही टीमें
शहर में निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से दो टीमें तैनात रहीं। इनमें होमगार्ड के भी जवान तैनात रहे। नगर कीर्तन जब हिसार-सिरसा रोड से गुजरा तो मुख्य सड़क को वन वे किया गया। वहीं नगर कीर्तन के दौरान चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद रही।