{"_id":"691e1f68f93bba0175010443","slug":"45-math-lecturers-in-the-district-received-olympiad-training-hisar-news-c-21-hsr1020-754003-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: जिले के 45 गणित प्रवक्ताओं को मिली ओलंपियाड ट्रेनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: जिले के 45 गणित प्रवक्ताओं को मिली ओलंपियाड ट्रेनिंग
विज्ञापन
45 गणित प्रवक्ता ब्लॉक नोडल अधिकारी के तौर पर प्रशिक्षण लेने के बाद एकत्र हुए।
विज्ञापन
हिसार। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के निर्देश पर जिले के 45 गणित प्रवक्ताओं के दो दिवसीय गणित ओलंपियाड प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। जिले के 9 खंडों में से प्रत्येक से पांच-पांच गणित प्रवक्ताओं को ब्लॉक नोडल बनाकर डाइट मात्रश्याम में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिंधु ने गणित ओलंपियाड की प्रक्रिया, नियम और तैयारी संबंधी विस्तृत जानकारी दी। अब ये प्रशिक्षित प्रवक्ता जिले में विद्यार्थियों को मैथ ओलंपियाड के लिए तैयार करेंगे।
केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी अब हरियाणा मैथ ओलंपियाड शुरू कर रही है। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय को 51 हजार रुपये, तृतीय को 25 हजार रुपये, जबकि चौथे से 100वें स्थान तक आने वाले सभी विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
ट्रेनिंग का संचालन कॉर्डिनेटर दिनेश पाबड़ा ने किया। डाइट प्रभारी विनीता मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सीनियर लेक्चरर सोनिया भूटानी, पवन गोयल, अनीता राजपाल, गुलशन खरबंदा, अनिल बूरा, राजेंद्र शर्मा व प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। विनीता मल्होत्रा ने टीम वर्क पर जोर देते हुए प्रवक्ताओं से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की।
जिला नोडल अधिकारी संदीप सिंधु ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में दो दिवसीय गणित ओलंपियाड प्रशिक्षण जारी है, ताकि विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया जा सके। मास्टर ट्रेनर के रूप में गुलशन खरबंदा (सेवानिवृत्त प्रोफेसर), अनिल बूरा, राजेंद्र शर्मा और प्रशांत कुमार ने विभिन्न गणितीय विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
Trending Videos
केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी अब हरियाणा मैथ ओलंपियाड शुरू कर रही है। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय को 51 हजार रुपये, तृतीय को 25 हजार रुपये, जबकि चौथे से 100वें स्थान तक आने वाले सभी विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेनिंग का संचालन कॉर्डिनेटर दिनेश पाबड़ा ने किया। डाइट प्रभारी विनीता मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सीनियर लेक्चरर सोनिया भूटानी, पवन गोयल, अनीता राजपाल, गुलशन खरबंदा, अनिल बूरा, राजेंद्र शर्मा व प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। विनीता मल्होत्रा ने टीम वर्क पर जोर देते हुए प्रवक्ताओं से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की।
जिला नोडल अधिकारी संदीप सिंधु ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में दो दिवसीय गणित ओलंपियाड प्रशिक्षण जारी है, ताकि विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया जा सके। मास्टर ट्रेनर के रूप में गुलशन खरबंदा (सेवानिवृत्त प्रोफेसर), अनिल बूरा, राजेंद्र शर्मा और प्रशांत कुमार ने विभिन्न गणितीय विषयों पर प्रशिक्षण दिया।