Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Anger erupted at a meeting of business representatives in Agroha, Hisar; more than 60 thefts in a year, police accused of negligence.
{"_id":"691ed61fe26cac3a8a0a14a3","slug":"video-anger-erupted-at-a-meeting-of-business-representatives-in-agroha-hisar-more-than-60-thefts-in-a-year-police-accused-of-negligence-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के अग्रोहा में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में फूटा गुस्सा; एक साल में 60 से अधिक चोरियां, पुलिस पर लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के अग्रोहा में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में फूटा गुस्सा; एक साल में 60 से अधिक चोरियां, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में व्यापारी प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी जताई।
बैठक के बाद बजरंग गर्ग पीड़ित व्यापारी विजेंद्र थोर की दुकान शिव कामेश्वर ट्रेडिंग कंपनी पहुंचे, जहां हाल ही में लगभग 12 लाख रुपये की चोरी हुई थी। मौके पर ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर चोरी का माल जल्द बरामद करने के निर्देश दिए।
एक साल में 60 से अधिक चोरियां, पर बरामदगी शून्य
व्यापारियों ने बताया कि अग्रोहा में पिछले एक वर्ष में 60 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। अग्रोहा धाम में भी कई बार लोहा, तांबा, बिजली की तारें और बैटरियां चोरी हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी चोरी की बरामदगी नहीं हुई है।
बजरंग गर्ग ने साफ चेतावनी दी कि यदि चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद नहीं किया गया तो हिसार ज़िला बंद किया जाएगा।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार आश्वासन देने के बावजूद एक भी चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ।
उन्होंने मांग की कि पुलिस अपराधियों को तुरंत पकड़े और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए।
अग्रोहा में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में सरकार की ओर से बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है।
सीवरेज नाले बंद पड़े हैं
सड़कें टूट चुकी हैं
स्ट्रीट लाइटें बंद हैं
न बस अड्डा, न रेलवे लाइन की सुविधा
उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है और महाराजा अग्रसेन जी की पवित्र नगरी होने के कारण देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। सरकार को इसे ग्लोबल सिटी बनाने की बात के साथ-साथ वास्तविक विकास पर जोर देना चाहिए।
अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग
गर्ग ने कहा कि अग्रोहा एक मिनी सिटी के रूप में विकसित हो चुका है। इसलिए सरकार को अपनी घोषणा अनुसार इसे उप-तहसील बनाना चाहिए, ताकि आसपास के गांवों के लोगों को अपने कार्यों के लिए बार-बार हिसार न जाना पड़े।
बैठक में मौजूद रहे
ऋषिराज गर्ग, ईश्वर सेठ, विनोद नैन, आत्माराम सरपंच, सुरजीत सरपंच, रवि सिंगला, मनोज मेहता, सुशील सेठ, सुभाष खारिया, हरपाल स्वामी, शिवकुमार खासा, धर्मपाल फ्रासी, पवन कुमार, माती सेठ, राधेश्याम राठी, सुमित कुमार, दीपक सिंह, सोनू ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।