{"_id":"691e1f10023f25e97603a72e","slug":"cash-and-goods-stolen-from-two-shops-hisar-news-c-21-hsr1020-754002-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: दो दुकानों से नकदी और सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: दो दुकानों से नकदी और सामान चोरी
विज्ञापन
हांसी दुकानों में चोरी की जांच करते हुए पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
हांसी। सदर बाजार में सोमवार रात को एक चोर ने दो दुकानों से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आहूजा इंपोरियम व कृष्णा जनरल स्टोर को निशाना बनाया गया। आरोपी यहां एक दुकान में छत से जंगला तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद चोर एक और दुकान में शटर तोड़कर अंदर घुसा। दुकानदारों को चोरी की वारदातों की जानकारी सुबह मिली।
सदर बाजार और कपड़ा यूनियन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र महता ने बताया कि कृष्णा जनरल स्टोर से 1.25 लाख रुपये की नकदी व 30-40 हजार रुपये का सामान चुरा ले गया। आहूजा इंपोरियम से गल्ले से ढाई हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपये के कपड़े चोरी किए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी की जानकारी मिलने डीएसपी विनोद शंकर और सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारी नेता देवेंद्र महता ने कहा कि पुलिस की गाड़ी रात को बाजारों में चक्कर लगाती है, लेकिन समुचित सुरक्षा के लिए पुलिस के पैदल गश्त की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि बाजारों में पैदल पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए।
Trending Videos
आहूजा इंपोरियम व कृष्णा जनरल स्टोर को निशाना बनाया गया। आरोपी यहां एक दुकान में छत से जंगला तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद चोर एक और दुकान में शटर तोड़कर अंदर घुसा। दुकानदारों को चोरी की वारदातों की जानकारी सुबह मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर बाजार और कपड़ा यूनियन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र महता ने बताया कि कृष्णा जनरल स्टोर से 1.25 लाख रुपये की नकदी व 30-40 हजार रुपये का सामान चुरा ले गया। आहूजा इंपोरियम से गल्ले से ढाई हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपये के कपड़े चोरी किए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी की जानकारी मिलने डीएसपी विनोद शंकर और सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारी नेता देवेंद्र महता ने कहा कि पुलिस की गाड़ी रात को बाजारों में चक्कर लगाती है, लेकिन समुचित सुरक्षा के लिए पुलिस के पैदल गश्त की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि बाजारों में पैदल पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए।