सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Provided information on modern agricultural techniques and fertilizer management

Hisar News: आधुनिक कृषि तकनीकों और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
Provided information on modern agricultural techniques and fertilizer management
बास के सीसर में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी देते वक्ता। 
विज्ञापन
बास। इफको की ओर से बुधवार को गांव सीसर में खेत दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के 80 से अधिक किसान पहुंचे।
Trending Videos

मधु सिंह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। सीसर के सरपंच रामनिवास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में किसान सेवा केंद्र सीसर के अनिल गोयत, इफ्को हांसी से पारस सहित कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों को बदलते कृषि परिदृश्य में उर्वरकों के प्रबंधन, मिट्टी के स्वास्थ्य और फसल उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक उपायों के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

नैनो उर्वरकों के लाभ और उनके उपयोग की विधि बताई गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे उर्वरक पारंपरिक उर्वरकों की तुलना में अधिक प्रभावी, कम लागत वाले और पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनके उपयोग से मिट्टी की उर्वरता और फसल की उत्पादकता में सुधार संभव है। इसके साथ ही किसानों को जल घुलनशील उर्वरकों के प्रयोग की भी जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम के साथ इन उर्वरकों का उपयोग फसलों को संतुलित पोषण देता है और पानी की बचत भी करता है। कार्यक्रम में किसानों को बायो-डीकंपोजर के माध्यम से धान की पराली प्रबंधन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
विशेषज्ञों ने बताया कि बायो-डीकंपोजर पराली को सड़ाने में मदद करता है, जिससे खेत की मिट्टी में जैविक तत्व बढ़ते हैं और खेत दोबारा बोवाई के लिए जल्दी तैयार हो जाता है। इससे प्रदूषण कम होता है और लागत भी घटती है। कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए किसानों ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं उन्हें नई तकनीकों को अपनाने में मदद करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed