सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Drums were beaten but there was no solution... scuffle between police and common people at the corporation office.

Hisar News: ढोल बजा पर समाधान नहीं...निगम कार्यालय पर पुलिस और आमजन से धक्का मुक्की

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
Drums were beaten but there was no solution... scuffle between police and common people at the corporation office.
जवाब दो हिसाब दो संस्था के पदाधिकारी नगर निगम में ढोल बजने को लेकर पुलिस से बहस करते हुए। 
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम कार्यालय में बुधवार को ढोल लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों में धक्का मुक्की हो गई। यही नहीं पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को निगम कार्यालय के बाहर निकाल दिया। इस पर लोगों को निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
Trending Videos

लोगों के प्रदर्शन की सूचना पाकर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से काम की डेडलाइन मांगी लेकिन अधिकारी ने डेडलाइन नहीं दी। आखिर में प्रदर्शनकारी मेयर व निगमायुक्त ऑफिस के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

जवाब दो हिसाब दो के संयोजक राजीव सरदाना ने बताया कि नगर निगम ने 12 क्वार्टर रोड पर ठेके के नजदीक पिछले 8 माह से सड़क को तोड़कर छोड़ रखा है। सड़क को तोड़ने के दौरान सीवर व पेयजल लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस कारण यहां हर समय जलभराव की समस्या रहती है। इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस बारे में निगमायुक्त व मेयर को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी के विरोध में वह क्षेत्रवासियों के साथ यहां ढोल बजाकर प्रदर्शन करने आए हैं।
पहले से तैनात थी पुलिस
दोपहर करीब 12 बजे एक प्रदर्शनकारी ढोल बजाने वाले को साथ लेकर निगम कार्यालय में दाखिल हुआ। मगर यहां से पहले से तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारी से पूछा कि निगम कार्यालय में ढोल का क्या काम है तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसकी सड़क निर्माण से संबंधित समस्या है जिसके लिए वह निगम कार्यालय में आया है। यह निगम व उसके बीच का मामला है। इसमें आप बीच में क्यों आ रहे हो। इस बात पर पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी के बीच टकराव हो गया है। पुलिसकर्मियों ने उक्त प्रदर्शनकारी व ढोल वाले को कार्यालय से बाहर कर दिया। साथ ही अन्य प्रदर्शनकारियों को भी कार्यालय में दाखिल नहीं होने दिया। इसके बाद लोगों ने कुछ देर तक कार्यालय के बाहर ही ढोल प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
नहीं मिले निगमायुक्त व मेयर
प्रदर्शनकारियों ने निगमायुक्त व मेयर से मिलने की मांग की लेकिन दोनों ही कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। इस पर एसई सतीश गर्ग व एक्सईएन जयवीर डूडी गेट पर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने एसई से सड़क निर्माण के कार्य की डेडलाइन मांगी लेकिन अधिकारी ने डेडलाइन नहीं दी। इस पर प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया जिस पर अधिकारी लौट गए। इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से कार्यालय के अंदर गए और मेयर व निगमायुक्त के ऑफिस के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर वहां से चले गए। प्रदर्शनकारियों में राजेंद्र यादव ,ललित भाटिया, प्रशांत, अनु सुरा, 12 क्वार्टर रोड से अजीत मलिक, कमल मल्होत्रा, कन्हैया, चिमन लाल, सुनील आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed