सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   A greater vow than marriage has been made to serve speechless animals; Rohtash from Defence Colony has been treating injured animals for 15 years.

Hisar News: विवाह से बड़ा संकल्प बना बेजुबान पशुओं की सेवा, डिफेंस कॉलोनी के रोहताश 15 साल से घायल पशुओं का रहे हैं इलाज

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
A greater vow than marriage has been made to serve speechless animals; Rohtash from Defence Colony has been treating injured animals for 15 years.
घायल गाय का इलाज करता रोहताश। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
हिसार। कहा जाता है कि खुद के लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन सार्थक जीवन वही होता है जो दूसरों के काम आए। मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव सूरतपुरा के रहने वाले और वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहताश ने इस कथन को अपने जीवन में चरितार्थ कर दिखाया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन बेजुबान पशुओं की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपने संकल्प में कोई बाधा न आए, इसलिए उन्होंने विवाह भी नहीं किया।
Trending Videos

रोहताश अब तक हजारों घायल और बीमार पशुओं का इलाज कर उन्हें नई जिंदगी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह दसवीं के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख सके। रोजगार की तलाश में वह हिसार आए। बचपन से ही पशुओं के प्रति लगाव होने के कारण उन्होंने शुरुआत में गोशालाओं में काम किया। इसी दौरान उनका संपर्क गोपुत्र संपत्त सिंह से हुआ, जिन्होंने उन्हें घायल पशुओं की सेवा के लिए प्रेरित किया। बाद में पशु चिकित्सक डॉ. संजय ढाका से प्रशिक्षण लेकर उन्होंने पट्टी करना, इंजेक्शन लगाना सहित प्राथमिक उपचार की जानकारी हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुरुआत में रोहताश अपने खर्च पर पशुओं का इलाज करते थे और इलाज के बाद घायल गायों को गोशालाओं तक पहुंचाया जाता था। धीरे-धीरे लोगों को उनके कार्य की जानकारी हुई और समाज से आर्थिक सहयोग मिलने लगा, जिससे वह लगातार बेजुबान पशुओं की सेवा में जुटे हुए हैं।
-------------------
वर्ष 2021 में पंजीकृत करवाई संस्था
वर्ष 2021 में मैंने एनीमल एड फाउंडेशन के नाम से अपनी संस्था को पंजीकृत करवाया। इस संस्था में हम 15 से 20 लोग हैं, जो कॉल आने पर फील्ड में दौड़ते हैं। हम शहर और इसके आसपास 10 से 15 किलोमीटर का एरिया कवर करते हैं। मैं घायल पक्षियों व बंदरों को इलाज के लिए अपने घर में रखता हूं।
--------------------
पशुओं के लिए शेल्टर होम बनाना चाहता हूं
अगर मैं शादी करता तो इन पशुओं को इतना समय नहीं दे पाता, जितना समय आज मैं इन्हें दे रहा हूं। हालांकि मेरे परिवार वालों ने मुझ पर शादी करने के लिए काफी दबाव डाला था। मगर मैंने उन्हें साफ-साफ बता दिया। अब मैं छोटे जानवरों के लिए एक शेल्टर होम बनाना चाहता हूं। इसके लिए मुझे लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। - रोहताश, प्राणी प्रेमी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed