{"_id":"6963f614c40f97c6710984f9","slug":"the-minimum-temperature-in-narnaul-reached-15-degrees-the-lowest-of-this-season-while-the-night-temperature-in-hisar-was-22-degrees-hisar-news-c-21-hsr1005-788668-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री पहुंचा, इस सीजन का सबसे कम, हिसार में रात का पारा 2.2 डिग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री पहुंचा, इस सीजन का सबसे कम, हिसार में रात का पारा 2.2 डिग्री
विज्ञापन
बहबलपुर गांव के खेत में मकड़ी के जाल पर जमी ओस।
विज्ञापन
हिसार। नारनौल में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अभी दो-तीन ठंड का प्रकोप बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। बर्फीली सर्द हवाओं से दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। लगातार कोहरा छाया रहने से शीत दिवस की स्थिति बन रही है बर्फीली हवाओं से रात्रि तापमान 5 डिग्री से नीचे और कुछ स्थानों पर जमाव बिंदु की दहलीज पर एक कदम दूर बने हुए हैं। रविवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री रहा जो प्रदेश में सबसे कम रहे।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले दो-तीन दिनों तक हाड़कंपकंपा देने वाली ठंड का प्रहार जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में और गिरावट जारी रहेगी। इस दौरान कोल्ड डे और कुछ स्थानों पर कोल्ड बेव से सीवियर कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी। अगर हवाएं नहीं चलीं तो कोहरा देखने को मिलेगा। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी को सक्रिय होने से आंशिक बादल छाने की संभावना है, जिसमें तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।
यह रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-5.5
हिसार-2.2
नारनौल-1.5
रोहतक-4.0
सिरसा-3.0
फरीदाबाद-4.2
गुरुग्राम-4.1
जींद-3.1
नूंह-3.3
पानीपत-4.1
सोनीपत-3.7
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। बर्फीली सर्द हवाओं से दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। लगातार कोहरा छाया रहने से शीत दिवस की स्थिति बन रही है बर्फीली हवाओं से रात्रि तापमान 5 डिग्री से नीचे और कुछ स्थानों पर जमाव बिंदु की दहलीज पर एक कदम दूर बने हुए हैं। रविवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री रहा जो प्रदेश में सबसे कम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले दो-तीन दिनों तक हाड़कंपकंपा देने वाली ठंड का प्रहार जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में और गिरावट जारी रहेगी। इस दौरान कोल्ड डे और कुछ स्थानों पर कोल्ड बेव से सीवियर कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी। अगर हवाएं नहीं चलीं तो कोहरा देखने को मिलेगा। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी को सक्रिय होने से आंशिक बादल छाने की संभावना है, जिसमें तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।
यह रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-5.5
हिसार-2.2
नारनौल-1.5
रोहतक-4.0
सिरसा-3.0
फरीदाबाद-4.2
गुरुग्राम-4.1
जींद-3.1
नूंह-3.3
पानीपत-4.1
सोनीपत-3.7