सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   The prices of garlic and chili are sharp and won't decrease yet; the prices of tomatoes too, with garlic being less available and in higher demand during winter, are rising.

Hisar News: लहसुन-मिर्च के तेवर तीखे, अभी नहीं घटेंगे टमाटर के भी दाम, सर्दी में लहसुन की उपलब्धता कम और मांग अधिक होने से कीमतों में तेजी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
The prices of garlic and chili are sharp and won't decrease yet; the prices of tomatoes too, with garlic being less available and in higher demand during winter, are rising.
सब्जी मंडी में लहसुन की खरीदरी करती महिला। 
विज्ञापन
हिसार। सर्दी के मौसम में लहसुन और मिर्च की मांग बढ़ने के कारण हिसार मंडी में इनके दामों में वृद्धि हुई है। स्थानीय लहसुन के रेट में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि हिमाचल प्रदेश से आ रहे लहसुन की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं फरवरी में स्थानीय आवक न होने तक टमाटर के दाम कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
Trending Videos


अनाज मंडी के व्यापारियों के अनुसार, हिसार और आसपास के इलाके से प्रतिदिन लगभग 50 टन लहसुन मंडी में आता है। कुछ दिन पहले तक स्थानीय लहसुन 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था, जो अब 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। मंडी से यह लहसुन फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली और पंजाब के बठिंडा व मलोठ की मंडियों में भेजा जाता है। सर्दी के कारण लहसुन की उपलब्धता कम और मांग अधिक होने से कीमतों में तेजी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन




मंडी में फिलहाल पटना से बारीक वाली मिर्च आ रही है। 5 दिन पहले यह 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि अब 60 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। सर्दियों में तुड़ाई कम होने के कारण मिर्च की आवक घट गई है, जिससे कीमतें बढ़ी हैं।

मंडी में नासिक का टमाटर 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। फरवरी में लोकल टमाटर आने के बाद कीमतों में गिरावट आ सकती है। अदरक भी इस बार पिछले साल की तुलना में महंगा बिक रहा है। पिछले साल 50–60 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला अदरक अब 70–80 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है।



::::::::::::::
सर्दी में लहसुन की डिमांड बढ़ जाती है। सर्दी व डिमांड बढ़ने के कारण हिसार व आसपास के क्षेत्रों में मंडी में आने वाली लहसुन के रेट भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा मिर्च के दामों में भी वृद्धि हुई है।



हवा सिंह, मासाखोर


::::::::::::::
- अभी टमाटर सस्ता नहीं होगा। फरवरी में लोकल टमाटर आना शुरू होगा, तक ही इसके दामों में गिरावट आएगी।

पवन, मासाखोर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed