सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Sensitivity died.... Vehicles kept running over a young man's body on the highway all night, police scraped it off the road and brought it in a sack

Hisar News: मर गई संवेदना....हाईवे पर युवक के शव को रातभर रौंदते रहे वाहन, पुलिस सड़क से खुरचकर कट्टे में लाई

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
Sensitivity died.... Vehicles kept running over a young man's body on the highway all night, police scraped it off the road and brought it in a sack
विज्ञापन
हिसार। राजगढ़-चंडीगढ़ हाईवे पर शनिवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद जो हुआ, रविवार सुबह उसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी। सड़क पर मृत युवक को देख किसी चालक ने वाहन नहीं रोका और शव को रौंदते रहे। सुबह करीब 10.30 सदर थाना पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची तो देखा कि शव के टुकड़े रोड पर कागज की तरह चिपके थे। कड़ी मशक्कत के बाद हड्डियों और अंगों के टुकड़ों को खुरचकर एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। देर रात तक मृतक युवक की पहचान की जा सकी थी।
Trending Videos

सदर थाने के जांच अधिकारी पीएसआई विकास कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ढंढूर गांव के नजदीक एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बरवाला की ओर से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर किसी ने शव को नहीं देखा और वाहन ऊपर से गुजारते रहे। इससे हड्डियां तक सड़क पर चिपक गईं। शव इस कदर कुचला है कि सिर भी नहीं मिला है। ऐसे में युवक के फटे कपड़े और मौके पर मिली हल्के हरे रंग की चप्पलों से उसकी पहचान हो सकती है। उसने स्लेटी रंग की पतलून और काले रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी। कपड़ों को शवगृह में रखवा दिया है और शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजन मिल जाते हैं, तो डीएनए टेस्ट करवाया जा सकता है। इसी से उसकी वास्तविक पहचान हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

-------------------------
रफ्तार का कहर: थार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर
भिवानी जिले के गांव देवास के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक पर सवार चार लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में देवास निवासी ईश्वर (50) की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें हिसार के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने थार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक इस संबंध में किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया था।
देवास निवासी रामकरण ने बताया कि उसका भाई ईश्वर अपने साथी अनिल, संजय और नरदीप के साथ खेत में काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार थार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे चारों सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को वहीं पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
ईश्वर की दो बेटियां और एक बेटा
नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि ईश्वर के दो बेटियां व एक बेटा है। चारों मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। नरदीप की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। तोशाम थाने के जांच अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed