{"_id":"697e50e66dca11fee90cf544","slug":"a-rally-was-organized-to-raise-awareness-against-drug-abuse-hisar-news-c-21-hsr1020-802053-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए स्वयंसेवकों ने रैली निकाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए स्वयंसेवकों ने रैली निकाली
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हांसी। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आंबेडकर चौक, पुराना कचहरी चौक से होते हुए वापस महाविद्यालय में रैली संपन्न हुई।
रैली दोपहर बाद नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ एसके गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता तहसीलदार डॉ़ अनिल बिढ़ान ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। नशे के कारण युवा अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके माध्य से युवा सही गलत में अंतर कर सकते हैं। एनएसएस जैसे मंच युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। एनएसएस इकाई की तरफ से पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।
Trending Videos
हांसी। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आंबेडकर चौक, पुराना कचहरी चौक से होते हुए वापस महाविद्यालय में रैली संपन्न हुई।
रैली दोपहर बाद नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ एसके गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता तहसीलदार डॉ़ अनिल बिढ़ान ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। नशे के कारण युवा अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके माध्य से युवा सही गलत में अंतर कर सकते हैं। एनएसएस जैसे मंच युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। एनएसएस इकाई की तरफ से पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।
