{"_id":"697e4f45508f96c1b00da397","slug":"an-attempt-was-made-to-abduct-a-minor-girl-student-the-accused-fled-in-a-scorpio-vehicle-hisar-news-c-21-hsr1020-802337-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी स्कॉर्पियो सहित फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी स्कॉर्पियो सहित फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौंद (हांसी)। थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर अगवा करने की कोशिश की गई। आरोपी उसे जबरन कार में बैठाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे 11वीं कक्षा की छात्रा घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में एक युवक स्कॉर्पियो लेकर आया। उसने छात्रा के आगे कार रोक दी। आरोप है कि युवक ने छात्रा का हाथ पकड़कर उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। छात्रा अपनी मां के साथ थाने में पहुंची और आरोपी के खिलाफ पुलिस को अर्जी दी। इस आधार पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे 11वीं कक्षा की छात्रा घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में एक युवक स्कॉर्पियो लेकर आया। उसने छात्रा के आगे कार रोक दी। आरोप है कि युवक ने छात्रा का हाथ पकड़कर उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। छात्रा अपनी मां के साथ थाने में पहुंची और आरोपी के खिलाफ पुलिस को अर्जी दी। इस आधार पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
