{"_id":"694e3bf2828cc8f8c80104d3","slug":"chaos-at-narnaund-nursing-college-students-lock-main-gate-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: नर्सिंग कॉलेज में बवाल, छात्राओं ने मेन गेट पर जड़ा ताला; भारी पुलिस बल तैनात, हालात तनावपूर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: नर्सिंग कॉलेज में बवाल, छात्राओं ने मेन गेट पर जड़ा ताला; भारी पुलिस बल तैनात, हालात तनावपूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौंद (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:26 PM IST
सार
हिसार के नारनौंद में नर्सिंग कॉलेज में जमकर हंगामा हो रहा है। कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
विज्ञापन
नारनौंद नर्सिंग कॉलेज में हंगामा।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
हिसार के नारनौंद में नर्सिंग कॉलेज में बवाल हो गया। कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस छात्राओं को कॉलेज के अंदर धकेल रही है।छात्राओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। कॉलेज परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
Trending Videos
छात्राओं का आरोप है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए बुलाई गई थी, लेकिन पुलिस ही उनके साथ जबरदस्ती कर रही है। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। कॉलेज की छात्राएं पिछले लगभग एक महीने से आंदोलन कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ छात्राओं की बहसबाजी हो गई। पुलिस जबरदस्ती छात्राओं को हटाने में जुटी है।