{"_id":"694d8ef3f0c4ad0b290669cd","slug":"three-accused-arrested-in-firing-and-assault-case-hisar-news-c-21-hsr1005-777479-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने कहासुनी को लेकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग और मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों में आदर्श नगर निवासी मनीष, ढाणी किशन दत्त निवासी रजत बेदी और सचिन को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 2 नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है। वहीं, कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया, जहां से तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दो नाबालिग आरोपियों को ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया है।
जांच अधिकारी एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार के भारत नगर निवासी गौरव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने बताया कि 22 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे वह अपने दोस्त पीयूष के साथ एक कार्यालय में बातचीत करने गया था, जहां कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। इसके बाद शिकायतकर्ता को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। वहीं, रात करीब 10:00 बजे जब गौरव प्रहलाद किराना स्टोर के पास खड़ा था, तभी आरोपियों का एक ग्रुप डंडे, गंडासी और अवैध हथियारों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इस दौरान उनमें से एक ने गौरव पर सीधा फायर किया, जो बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी की ओर से 2-3 हवाई फायर भी किए गए। जान का खतरा देखते हुए गौरव मौके से भाग गया और किसी तरह अपनी जान बचाई।
बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर एचटीएम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और अब मामले में तीन आरोपियों और 2 नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल, गंडासी और डंडे बरामद किए है।
Trending Videos
जांच अधिकारी एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार के भारत नगर निवासी गौरव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने बताया कि 22 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे वह अपने दोस्त पीयूष के साथ एक कार्यालय में बातचीत करने गया था, जहां कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। इसके बाद शिकायतकर्ता को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। वहीं, रात करीब 10:00 बजे जब गौरव प्रहलाद किराना स्टोर के पास खड़ा था, तभी आरोपियों का एक ग्रुप डंडे, गंडासी और अवैध हथियारों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इस दौरान उनमें से एक ने गौरव पर सीधा फायर किया, जो बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी की ओर से 2-3 हवाई फायर भी किए गए। जान का खतरा देखते हुए गौरव मौके से भाग गया और किसी तरह अपनी जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर एचटीएम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और अब मामले में तीन आरोपियों और 2 नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल, गंडासी और डंडे बरामद किए है।