{"_id":"694c445ec2906aca890f3000","slug":"during-questioning-it-was-revealed-that-the-wife-killed-her-husband-by-suffocating-him-with-a-pillow-after-he-found-out-about-her-extramarital-affair-hisar-news-c-21-hsr1020-777052-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: रिमांड पर खुलासा, पति को लगी अवैध संबंधों की भनक तो तकिये से दम घोटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: रिमांड पर खुलासा, पति को लगी अवैध संबंधों की भनक तो तकिये से दम घोटा
विज्ञापन
जेठ से थे अवैध संबंध, पति को लगी भनक तो तकिये से गला दबाकर मार डाला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
हिसार। गांव मंगाली आकलान में अवैध संबंधों के चलते पहले अपने पति सुरजीत और फिर जेठ मदन लाल की हत्या करने वाली महिला और उसके दो साथियों को लेकर पुलिस बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। यहां तीनों आरोपियों को मेडिकल कराया गया। जिसके बाद फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
अस्पताल में लाए जाने के दौरान महिला और उसका प्रेमी अपना मुंह छिपाते नजर आए। दरअसल, आजाद नगर थाना पुलिस ने रेखा निवासी मंगाली, और गांव मेहंदा निवासी मनदीप और प्रवेश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि रेखा के अपने जेठ मदनलाल के साथ अवैध संबंध थे। जिसकी भनक पति सुरजीत को लग गई थी।
इसलिए रेखा ने अपने दो साथियों मनदीप और प्रवेश के साथ मिलकर अपने पति की तकिये से दम घोंटकर हत्या की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुरजीत को पहले नशे की गोलियां दी थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। इसी वजह से परिवार के लोगों को उन पर शक नहीं हुआ। लेकिन, जब जेठ मदनलाल का केस खुला तो आरोपियों ने सुरजीत की हत्या के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद आजाद नगर थाना पुलिस ने तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
20 साल की बेटी पर थी जेठ की नजर
पूछताछ में रेखा और उसके साथियों ने बताया कि उन्होंने सितंबर माह में सुरजीत की हत्या की। उसके बाद सुरजीत के बड़े भाई मदनलाल की गंदी नजर रेखा की 20 साल की बेटी पर थी। वह उसके साथ गलत काम करना चाहता था। इसकी भनक रेखा को लग गई थी इसलिए उसने अपने साथी मनदीप के साथ मिलकर मदनलाल को भी ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
इसमें उनका दोनों का साथ प्रवेश ने दिया। तीन को लगा कि जब सुरजीत की हत्या का पता किसी नहीं चला तो मदनलाल की हत्या करने के बाद भी वे आसानी से बच जाएंगे। प्लान के तहत रेखा ने 25 अक्तूबर 2025 को मदनलाल को अपने घर पर बुलाया। इसके बाद प्रवेश और मनदीप कार से मंगाली आकलान गांव पहुंचे।
जब मदनलाल स्कूटी लेकर रेखा के घर के पास पहुंचा तो आरोपियों ने पहले कार से उसको टक्कर मारी। जब मदनलाल गिर गया तो दोनों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले की जांच जब सीआईए टीम ने की तो सीसीटीवी फुटेज मिली।
इसमें एक कार मदनलाल की स्कूटी में टक्कर मारते हुए नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है। प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का काम करती है।
क्या बोली पुलिस
मंगाली पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया कि सुरजीत की हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। इसके चलते तीनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।
Trending Videos
अस्पताल में लाए जाने के दौरान महिला और उसका प्रेमी अपना मुंह छिपाते नजर आए। दरअसल, आजाद नगर थाना पुलिस ने रेखा निवासी मंगाली, और गांव मेहंदा निवासी मनदीप और प्रवेश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि रेखा के अपने जेठ मदनलाल के साथ अवैध संबंध थे। जिसकी भनक पति सुरजीत को लग गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए रेखा ने अपने दो साथियों मनदीप और प्रवेश के साथ मिलकर अपने पति की तकिये से दम घोंटकर हत्या की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुरजीत को पहले नशे की गोलियां दी थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। इसी वजह से परिवार के लोगों को उन पर शक नहीं हुआ। लेकिन, जब जेठ मदनलाल का केस खुला तो आरोपियों ने सुरजीत की हत्या के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद आजाद नगर थाना पुलिस ने तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
20 साल की बेटी पर थी जेठ की नजर
पूछताछ में रेखा और उसके साथियों ने बताया कि उन्होंने सितंबर माह में सुरजीत की हत्या की। उसके बाद सुरजीत के बड़े भाई मदनलाल की गंदी नजर रेखा की 20 साल की बेटी पर थी। वह उसके साथ गलत काम करना चाहता था। इसकी भनक रेखा को लग गई थी इसलिए उसने अपने साथी मनदीप के साथ मिलकर मदनलाल को भी ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
इसमें उनका दोनों का साथ प्रवेश ने दिया। तीन को लगा कि जब सुरजीत की हत्या का पता किसी नहीं चला तो मदनलाल की हत्या करने के बाद भी वे आसानी से बच जाएंगे। प्लान के तहत रेखा ने 25 अक्तूबर 2025 को मदनलाल को अपने घर पर बुलाया। इसके बाद प्रवेश और मनदीप कार से मंगाली आकलान गांव पहुंचे।
जब मदनलाल स्कूटी लेकर रेखा के घर के पास पहुंचा तो आरोपियों ने पहले कार से उसको टक्कर मारी। जब मदनलाल गिर गया तो दोनों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले की जांच जब सीआईए टीम ने की तो सीसीटीवी फुटेज मिली।
इसमें एक कार मदनलाल की स्कूटी में टक्कर मारते हुए नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है। प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का काम करती है।
क्या बोली पुलिस
मंगाली पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया कि सुरजीत की हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। इसके चलते तीनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।