{"_id":"694c45541f3db50a850432f0","slug":"in-the-boys-category-panipat-team-won-hisar-was-the-runner-up-hisar-news-c-21-hsr1020-777051-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: लड़कों के वर्ग में पानीपत की टीम विजेता, हिसार उपविजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: लड़कों के वर्ग में पानीपत की टीम विजेता, हिसार उपविजेता
विज्ञापन
हिसार। हरियाणा राज्य अंतर जिला सब जूनियर रग्बी 7 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी। स्रोत आय
विज्ञापन
हिसार। हरियाणा राज्य अंतर-जिला सब जूनियर रग्बी 7 प्रतियोगिता बुधवार को गांव मंगाली में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 18 टीमों ने भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में जींद ने पहला, चरखी दादरी ने दूसरा और हिसार की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों में पानीपत टीम विजेता रही, हिसार दूसरे और चरखी दादरी की टीम तीसरे स्थान पर रही।
हरियाणा रग्बी संघ के सचिव राजू कनोह और कोषाध्यक्ष एडवोकेट नीरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आनंद कोच ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा पुलिस के संदीप सिंह एसएचओ ने की। इस अवसर पर मंगाली फुटबाल क्लब के कोच नरेंद्र जांगड़ा, अश्वनी कोच, टूर्नामेंट कमिश्नर एडवोकेट दीपक और जिला रग्बी संघों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू :
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के नियमों के अनुसार आयोजित की गई और मैच ऑफिशियल भी यूनियन की ओर से उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा के राष्ट्रीय अंडर-15 बालक और बालिका रग्बी 7 टीम के लिए चयन किया जाएगा। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 से 21 जनवरी 2026 तक ओडिशा में आयोजित होगी। जिला संघों के सदस्यों से चयनित तीन सदस्यीय पैनल की ओर से खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जल्द ही लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण कैंप की घोषणा की जाएगी, जहां फाइनल टीम का चयन किया जाएगा।
Trending Videos
हरियाणा रग्बी संघ के सचिव राजू कनोह और कोषाध्यक्ष एडवोकेट नीरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आनंद कोच ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा पुलिस के संदीप सिंह एसएचओ ने की। इस अवसर पर मंगाली फुटबाल क्लब के कोच नरेंद्र जांगड़ा, अश्वनी कोच, टूर्नामेंट कमिश्नर एडवोकेट दीपक और जिला रग्बी संघों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू :
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के नियमों के अनुसार आयोजित की गई और मैच ऑफिशियल भी यूनियन की ओर से उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा के राष्ट्रीय अंडर-15 बालक और बालिका रग्बी 7 टीम के लिए चयन किया जाएगा। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 से 21 जनवरी 2026 तक ओडिशा में आयोजित होगी। जिला संघों के सदस्यों से चयनित तीन सदस्यीय पैनल की ओर से खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जल्द ही लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण कैंप की घोषणा की जाएगी, जहां फाइनल टीम का चयन किया जाएगा।