{"_id":"6946eaa12da0a11b0d090bd1","slug":"emphasis-on-technical-proficiency-and-skill-development-in-the-veterinary-and-science-fields-hisar-news-c-21-hsr1020-774387-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पशु चिकित्सा और विज्ञान क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और कौशल वृद्धि पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पशु चिकित्सा और विज्ञान क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और कौशल वृद्धि पर जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में विश्वविद्यालय के प्रयोगशाला कर्मियों के लिए आवश्यक पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान प्रयोगशाला तकनीक और प्रक्रियाएं विषय पर तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 नवंबर से 19 दिसंबर तक सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रयोगशाला कर्मियों की तकनीकी दक्षता, व्यावहारिक कौशल एवं कार्य गुणवत्ता को सुदृढ़ करना था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रयोगशाला कर्मी शिक्षण, अनुसंधान एवं पशु चिकित्सा सेवाओं की रीढ़ हैं और उनके कौशल विकास के लिए ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई प्रयोगशाला पुस्तिका की सराहना की। प्रशिक्षण समन्वयक एवं पशु रोग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विकास नेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के 23 प्रयोगशाला कर्मियों को लाभ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान 48 सैद्धांतिक व्याख्यान एवं 48 प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए और 15 से अधिक विभागों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं पशु चिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स का भी भ्रमण किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण सह-समन्वयक डॉ. दीपिका ने किया। इस मौके पर अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शरणगौड़ा बी. पाटिल, डॉ. सोनिया सिंधु, डॉ. नीलेश सिंधु मौजूद रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रयोगशाला कर्मी शिक्षण, अनुसंधान एवं पशु चिकित्सा सेवाओं की रीढ़ हैं और उनके कौशल विकास के लिए ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई प्रयोगशाला पुस्तिका की सराहना की। प्रशिक्षण समन्वयक एवं पशु रोग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विकास नेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के 23 प्रयोगशाला कर्मियों को लाभ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान 48 सैद्धांतिक व्याख्यान एवं 48 प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए और 15 से अधिक विभागों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं पशु चिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स का भी भ्रमण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण सह-समन्वयक डॉ. दीपिका ने किया। इस मौके पर अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शरणगौड़ा बी. पाटिल, डॉ. सोनिया सिंधु, डॉ. नीलेश सिंधु मौजूद रहे।