सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Harshita Soni found in Delhi after 355 days STF SIT Hisar

Hisar: 355 दिन बाद दिल्ली में मिली हर्षिता सोनी, STF-SIT कर रही थी तलाश; 29 सितंबर 2024 को घर से निकली थी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिसार Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार

हर्षिता 29 सितंबर 2024 से घर से लापता हो गई थी। उसे तलाशने के लिए पुलिस ने पोस्टर चिपकाने के अलावा कई जगह के सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Harshita Soni found in Delhi after 355 days STF SIT Hisar
हर्षिता सोनी - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करीब एक साल पहले लापता हुई हर्षिता सोनी मिल गई है। हर्षिता सोनी दिल्ली से बरामद हुई। स्टेट क्राइम पुलिस उसे हिसार लाई है। 10 बजे उसे कोर्ट में बयान दिला कर परिजनों के हवाले किया जाएगा। करीब एक साल में एसटीएफ, एसआईटी और क्राइम ब्रांच भी हर्षिता का पता नहीं लगा सकी।

loader


हारकर जनता से मदद मांगी गई। एसपी ने हर्षिता की सूचना देने वाले को दो लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। साथ ही, उसके पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर लगवाए। 29 सितंबर 2024 को ऑटो में बैठकर जाती हर्षिता का वीडियो भी साझा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हर्षिता 29 सितंबर 2024 से घर से लापता हो गई थी। उसे तलाशने के लिए पुलिस ने पोस्टर चिपकाने के अलावा कई जगह के सीसीटीवी भी खंगाले। हर्षिता जहां काम करती थी, वहां के कर्मचारियों व परिजनों में दादी, बुआ आदि से भी संपर्क किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 

बिटिया को पाने की हसरत लिए सुनील सोनी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पांच बार लघु सचिवालय के बाहर धरने पर भी बैठे। 9 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर एसआईटी भी गठित की गई। इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया, पर नतीजा शून्य ही रहा। कोई उम्मीद न दिखने पर सुनील ने परिवार समेत चंडीगढ़ कूच का फैसला किया। 10 फरवरी से सुनील चंडीगढ़ की ओर पैदल जा रहे हैं। दो मासूम बच्चे भी साथ में थे। 

दादी का आरोप-हर्षिता को पीटते थे बेटा-बहू

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में रहने वाली हर्षिता की दादी ने आरोप लगाकर अपने-बेटे और बहू को ही कटघरे में खड़ा किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हर्षिता की दादी ने कहा कि सुनील व रागनी उसे पीटते थे। उसकी पढ़ाई छुड़वा कर काम पर लगा दिया था। मुझे भी घर से निकाल दिया। दोनों हर्षिता को पूरा खाना भी नहीं देते थे। मैं सुनील को रोकती तो मुझे दिखाकर उसके चेहरे को नोचते थे। रागनी, हर्षिता की सौतेली मां है। इसलिए उसके साथ भेदभाव करती थी। हर्षिता को थायराइड की समस्या थी। समय पर खाना नहीं मिलने पर उसे चक्कर आते थे। इससे पहले भी वह घर छोड़कर चली गई थी। मगर बाद में लौट आई। जिस दिन हर्षिता घर छोड़कर गई उसे काफी पीटा गया था। 

सुनील बोला-पुलिस ने दबाव डालकर दिलवाया बयान

सुनील सोनी ने कहा, यह सही है कि पत्नी व मां की बनती नहीं थी। घर में अक्सर विवाद होता था। अब मां हमारे साथ नहीं रहतीं। पुलिस ने दबाव डालकर उनसे ऐसे बयान दिलवाए हैं। बच्चों की गलती हो तो कौन पिता नहीं डांटता। पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed