{"_id":"68cc5eceb78e67c8360e47aa","slug":"the-car-ran-in-the-market-while-drunk-police-issued-challan-and-seized-it-hisar-news-c-21-hsr1020-712774-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नशे की हालत में बाजार में दौड़ाई कार, पुलिस ने चालान कर जब्त की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नशे की हालत में बाजार में दौड़ाई कार, पुलिस ने चालान कर जब्त की
विज्ञापन

विज्ञापन
हांसी। सदर बाजार में नशे की हालत में एक कार चालक ने तेज रफ्तार में करीब तीन बाइकों को टक्कर मारी। बाइकों को टक्कर मारकर कार चालक उमरा गेट की तरफ से भागने लगा। वहां सड़क उखड़ी होने से लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान किया। साथ ही कार को जब्त कर लिया।
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। कार चौपटा की तरफ से सदर बाजार में आई। छाबड़ा चौक के पास उसने दो बाइकों को टक्कर मारी। टक्कर मारकर कार चालक ने कार को उमरा गेट की तरफ मोड़ा। वहां पर सीवरेज की सफाई के लिए सड़क को उखाड़ा जा रहा था जिसके चलते कार चालक ने साथ लगती तंग गली में कार घुसाई। इस दौरान वहां भी एक बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद लोगों ने उसे बताया कि गली से कार नहीं निकलेगी। इस दौरान वहां पर जिन बाइक को टक्कर मारी थी, वह बाइक चालक पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार चालक नशे की हालत में होने के चलते पुलिसकर्मी ने कार को वहां से निकाला। साथ ही चालक का चालान किया।
वर्जन
यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मशीन से जांच की तो पता चला की चालक ने शराब पी रखी थी। उसका ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान किया। साथ ही कार को जब्त कर लिया है।- अमित यशवर्धन, एसपी, हांसी।

घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। कार चौपटा की तरफ से सदर बाजार में आई। छाबड़ा चौक के पास उसने दो बाइकों को टक्कर मारी। टक्कर मारकर कार चालक ने कार को उमरा गेट की तरफ मोड़ा। वहां पर सीवरेज की सफाई के लिए सड़क को उखाड़ा जा रहा था जिसके चलते कार चालक ने साथ लगती तंग गली में कार घुसाई। इस दौरान वहां भी एक बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद लोगों ने उसे बताया कि गली से कार नहीं निकलेगी। इस दौरान वहां पर जिन बाइक को टक्कर मारी थी, वह बाइक चालक पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार चालक नशे की हालत में होने के चलते पुलिसकर्मी ने कार को वहां से निकाला। साथ ही चालक का चालान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मशीन से जांच की तो पता चला की चालक ने शराब पी रखी थी। उसका ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान किया। साथ ही कार को जब्त कर लिया है।- अमित यशवर्धन, एसपी, हांसी।