{"_id":"68cc5ed667844459f20029b7","slug":"the-team-of-pm-shri-government-senior-secondary-school-dhandhoor-was-the-winner-hisar-news-c-21-hsr1020-712998-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढंढूर की टीम विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढंढूर की टीम विजेता
विज्ञापन

भिवानी रोहिला स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिसार-2 में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट म
विज्ञापन
हिसार। भिवानी रोहिला स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिसार-2 में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट 2025-26 में कक्षा 9 से 12 समूह नृत्य प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढंढूर की टीम विजेता रही। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार की टीम को दूसरे स्थान पर रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रावलवास कलां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुड़ाक की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र श्योराण और अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हिसार-2 अनिल नेहरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. शीतल, नोडल अधिकारी (बीआरपी) कविता जांगड़ा के नेतृत्व में किया गया। तैयारियों में शिक्षक राम स्वरूप का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में बीआरपी ज्योति ठाकुर, एबीआरसी रोशनी, उपासना और सोमा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में कुलदीप नैन, दिलीप सिंह और परवीन कादयान की विशेष उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, रागिनी और स्किट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक लगभग 380 विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 तक लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्नेह लता, सुमित्रा, मीना मलिक, रिंकू रानी, सुनीता, दीपक, दामोदर, पूनम और ममता सहित अन्य निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन प्रमोद मोर और पूनम नागपाल ने किया।
स्किट में कक्षा 9 से 12 कक्षा वर्ग
प्रथम -राजकीय उच्च विद्यालय देवां
द्वितीय - राजकीय उच्च विद्यालय काजलां
तृतीय - पीएमश्री जीएसएसएस डी ब्लाॅक ढंढूर, जीएसएसएस जाखोद खेड़ा
सोलो रागनी गायन कक्षा 9 से 12
प्रथम - राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्यनगर
द्वितीय - राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुड़ाक
तृतीय - जीएसएसएस सुंडावास, पीएम श्री स्कूल ढंढूर
सोलो रागनी गायन कक्षा 5 से 8
प्रथम- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्योली कलां
द्वितीय - राजकीय उच्च विद्यालय गोरछी
तृतीय - जीएसएसएस बुड़ाक, जीएचएस देवां

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र श्योराण और अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हिसार-2 अनिल नेहरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. शीतल, नोडल अधिकारी (बीआरपी) कविता जांगड़ा के नेतृत्व में किया गया। तैयारियों में शिक्षक राम स्वरूप का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में बीआरपी ज्योति ठाकुर, एबीआरसी रोशनी, उपासना और सोमा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में कुलदीप नैन, दिलीप सिंह और परवीन कादयान की विशेष उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, रागिनी और स्किट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक लगभग 380 विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 तक लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्नेह लता, सुमित्रा, मीना मलिक, रिंकू रानी, सुनीता, दीपक, दामोदर, पूनम और ममता सहित अन्य निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन प्रमोद मोर और पूनम नागपाल ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्किट में कक्षा 9 से 12 कक्षा वर्ग
प्रथम -राजकीय उच्च विद्यालय देवां
द्वितीय - राजकीय उच्च विद्यालय काजलां
तृतीय - पीएमश्री जीएसएसएस डी ब्लाॅक ढंढूर, जीएसएसएस जाखोद खेड़ा
सोलो रागनी गायन कक्षा 9 से 12
प्रथम - राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्यनगर
द्वितीय - राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुड़ाक
तृतीय - जीएसएसएस सुंडावास, पीएम श्री स्कूल ढंढूर
सोलो रागनी गायन कक्षा 5 से 8
प्रथम- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्योली कलां
द्वितीय - राजकीय उच्च विद्यालय गोरछी
तृतीय - जीएसएसएस बुड़ाक, जीएचएस देवां