सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   NCC enrollment process completed in Community Science College of HAU

Hisar News: एचएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी नामांकन प्रक्रिया संपन्न

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
NCC enrollment process completed in Community Science College of HAU
विज्ञापन
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग 3 एचएआर (जी) बीएन नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई इस चयन प्रक्रिया के दौरान एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. उर्वशी नांदल भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पीआई स्टाफ सूबेदार निरपाल सिंह, हवलदार रवि शंकर भी मौजूद रहे। डॉ. अतुल ढींगड़ा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रखर करती है।
loader

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब का भी हुआ शुभारंभ
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब का गठन किया गया है। उपभोक्ता क्लब उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उपभोग की आदतें विकसित करने तथा छात्रों को जिम्मेदार उपभोक्ता के रूप में सशक्त बनाने की दृष्टि से शुरू किया गया है। संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह ने वर्तमान समय में बढ़ते उपभोक्ता धोखाधड़ी मामलों जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल लेनदेन, भ्रामक विज्ञापन और नकली उत्पादों पर अपने विचार साझा किए। डॉ. प्रोमिला चहल ने कहा कि यह क्लब छात्राओं के लिए एक ऐसा मंच बनेगा जहां वे उपभोक्ता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने अधिकारों की रक्षा और जिम्मेदारियां के निर्वहन में योगदान दे सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

उपभोक्ता सहायता डेस्क शुरू
उपभोक्ताओं की समस्याओं और प्रश्नों पर चर्चा और समाधान करने के लिए उपभोक्ता सहायता डेस्क की शुरुआत की गई है। उपभोक्ता क्लब के अंतर्गत कार्यक्रम और गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जिनमें जागरूकता अभियान, कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम शामिल हैं ताकि छात्रों और समाज में उपभोक्ता ज्ञान का प्रसार हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed