{"_id":"68cc5e52ea8709b49007f42e","slug":"railway-mega-block-on-27th-due-to-rub-construction-trains-on-hisar-sadulpur-route-will-be-affected-hisar-news-c-21-hsr1020-712777-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: आरयूबी निर्माण के चलते 27 को रेलवे का मेगा ब्लॉक, हिसार-सादुलपुर रूट पर ट्रेनें होंगी प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: आरयूबी निर्माण के चलते 27 को रेलवे का मेगा ब्लॉक, हिसार-सादुलपुर रूट पर ट्रेनें होंगी प्रभावित
विज्ञापन

विज्ञापन
हिसार। बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में फाटक संख्या ए-142 पर आरयूबी निर्माण और दूधवाखारा-आसलू स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के लिए 27 सितंबर को रेलवे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रद्द रहेंगी। यह ब्लॉक पहले 20 सितंबर को लिया जाना था, लेकिन राजस्थान सरकार की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को देखते हुए तिथि बदली गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्लॉक के दौरान 27 सितंबर को ट्रेन संख्या 54789 रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर, 54790 बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर, 54316 हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर, 54315 रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर, 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल और 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रद्द रहेंगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 54604 लुधियाना-चूरू रेलसेवा हिसार-चूरू के बीच, 54605 चूरू-लुधियाना रेलसेवा 27 व 28 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14897 बीकानेर-हिसार और 14898 हिसार-बीकानेर 28 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच प्रभावित रहेंगी। वहीं, 54704 जयपुर-बठिंडा और 54703 बठिंडा-जयपुर रेलसेवा लोहारू-बठिंडा सेक्शन में आंशिक रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार 27 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच और 14892 हिसार-जोधपुर 28 सितंबर को हिसार-चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इधर, कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार 27 सितंबर को रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति-हिसार रेलसेवा रींगस-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति 27 सितंबर को हिसार से भिवानी-रेवाड़ी-रींगस होकर रवाना होगी। यह ट्रेन भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल और नीमकाथाना स्टेशनों पर रुकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्लॉक के दौरान 27 सितंबर को ट्रेन संख्या 54789 रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर, 54790 बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर, 54316 हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर, 54315 रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर, 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल और 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रद्द रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा ट्रेन संख्या 54604 लुधियाना-चूरू रेलसेवा हिसार-चूरू के बीच, 54605 चूरू-लुधियाना रेलसेवा 27 व 28 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14897 बीकानेर-हिसार और 14898 हिसार-बीकानेर 28 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच प्रभावित रहेंगी। वहीं, 54704 जयपुर-बठिंडा और 54703 बठिंडा-जयपुर रेलसेवा लोहारू-बठिंडा सेक्शन में आंशिक रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार 27 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच और 14892 हिसार-जोधपुर 28 सितंबर को हिसार-चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इधर, कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार 27 सितंबर को रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति-हिसार रेलसेवा रींगस-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति 27 सितंबर को हिसार से भिवानी-रेवाड़ी-रींगस होकर रवाना होगी। यह ट्रेन भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल और नीमकाथाना स्टेशनों पर रुकेगी।