{"_id":"68472a4098edd5ad480156e9","slug":"headquarters-sought-presentation-of-mechanized-multi-story-parking-project-hisar-news-c-21-hsr1005-644487-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मुख्यालय ने मैकेनाइज्ड मल्टी स्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट की मांगी प्रेजेंटेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मुख्यालय ने मैकेनाइज्ड मल्टी स्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट की मांगी प्रेजेंटेशन
विज्ञापन
हिसार। राजगुरु मार्केट में पंजाबी धर्मशाला के सामने बनी पार्किंग में खड़ी गाड़ियां। आर्काइव
- फोटो : 1
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम की तरफ से राजगुरु मार्केट में प्रस्तावित मैकेनाइज्ड कार पार्किंग प्रोजेक्ट के संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निगम प्रशासन से प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन मांगी है। मेयर प्रवीण पोपली ने इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जल्द ही निगम अधिकारी प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन तैयार कर मुख्यालय लेकर जाएंगे।
बता दें कि राजगुरु मार्केट में पंजाबी धर्मशाला के सामने करीब 1,200 वर्ग फीट जगह खाली पड़ी है। फिलहाल इस जगह पर व्यापारियों की गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई हुई है। अभी यहां 30 से 40 गाड़ियां ही खड़ी की जा सकती हैं। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती। इस स्थिति में लोग बेतरतीब तरीके से गाड़ियां जहां जगह मिलती है, वहीं खड़ी कर देते हैं।
हालत यह हो जाती है कि मार्केट में पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बचती। इस समस्या के समाधान के लिए निगम प्रशासन ने यहां मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनाने का फैसला किया। चूंकि यहां जगह कम है, ऐसे में अब मैकेनाइज्ड कार पार्किंग प्रस्तावित की गई है। इसके लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। योजना के लिए मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत बजट की मांग की थी।
-- -- -- -- -
मैकेनाइज्ड पार्किंग में खड़ी हो सकेंगी 150 गाड़ियां
मैकेनाइज्ड पार्किंग छह मंजिला होगी। इसके निर्माण और 4 से 5 साल तक संचालन व रखरखाव पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया गया है। इस पार्किंग में रैंप सिस्टम नहीं होगा, बल्कि उसकी जगह लिफ्ट लगी होगी। लिफ्ट के जरिये कार किसी भी फ्लोर पर खड़ी की जा सकेगी।
-- -- --
फरीदाबाद व दिल्ली से लिया पार्किंग का आइडिया
निगम अधिकारियों ने फरीदाबाद के ग्रीन पार्क व दिल्ली के लाजपत नगर एरिया में बनी पार्किंग से यह आइडिया लिया है। प्रदेश में फरीदाबाद में ही मैकेनाइज्ड पार्किंग बनी हुई है। इस पार्किंग की खासियत यह है कि गाड़ी को एक स्लॉट पर खड़ा करने से सेंसर के माध्यम से वह खाली जगह पर पार्क हो जाएगी। इसमें ऑटोमेटिक टिकटिंग व भुगतान सिस्टम है, जिससे समय की बचत होगी।
-- -- --
मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक से मिला था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की एक प्रेजेंटेशन मांगी है। जल्द ही निगम अधिकारी प्रेजेंटेशन तैयार कर मुख्यालय लेकर जाएंगे।
- प्रवीण पोपली, मेयर।
Trending Videos
बता दें कि राजगुरु मार्केट में पंजाबी धर्मशाला के सामने करीब 1,200 वर्ग फीट जगह खाली पड़ी है। फिलहाल इस जगह पर व्यापारियों की गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई हुई है। अभी यहां 30 से 40 गाड़ियां ही खड़ी की जा सकती हैं। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती। इस स्थिति में लोग बेतरतीब तरीके से गाड़ियां जहां जगह मिलती है, वहीं खड़ी कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत यह हो जाती है कि मार्केट में पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बचती। इस समस्या के समाधान के लिए निगम प्रशासन ने यहां मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनाने का फैसला किया। चूंकि यहां जगह कम है, ऐसे में अब मैकेनाइज्ड कार पार्किंग प्रस्तावित की गई है। इसके लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। योजना के लिए मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत बजट की मांग की थी।
मैकेनाइज्ड पार्किंग में खड़ी हो सकेंगी 150 गाड़ियां
मैकेनाइज्ड पार्किंग छह मंजिला होगी। इसके निर्माण और 4 से 5 साल तक संचालन व रखरखाव पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया गया है। इस पार्किंग में रैंप सिस्टम नहीं होगा, बल्कि उसकी जगह लिफ्ट लगी होगी। लिफ्ट के जरिये कार किसी भी फ्लोर पर खड़ी की जा सकेगी।
फरीदाबाद व दिल्ली से लिया पार्किंग का आइडिया
निगम अधिकारियों ने फरीदाबाद के ग्रीन पार्क व दिल्ली के लाजपत नगर एरिया में बनी पार्किंग से यह आइडिया लिया है। प्रदेश में फरीदाबाद में ही मैकेनाइज्ड पार्किंग बनी हुई है। इस पार्किंग की खासियत यह है कि गाड़ी को एक स्लॉट पर खड़ा करने से सेंसर के माध्यम से वह खाली जगह पर पार्क हो जाएगी। इसमें ऑटोमेटिक टिकटिंग व भुगतान सिस्टम है, जिससे समय की बचत होगी।
मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक से मिला था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की एक प्रेजेंटेशन मांगी है। जल्द ही निगम अधिकारी प्रेजेंटेशन तैयार कर मुख्यालय लेकर जाएंगे।
- प्रवीण पोपली, मेयर।