Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Agriculture Minister Shyam Singh Rana inaugurated the National Vice Chancellor T-20 Cricket Cup at LUVAAS, Hisar
{"_id":"690c7d15d0dd2b6d8a01b559","slug":"video-agriculture-minister-shyam-singh-rana-inaugurated-the-national-vice-chancellor-t-20-cricket-cup-at-luvaas-hisar-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के लुवास में राष्ट्रीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप का कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के लुवास में राष्ट्रीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप का कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया शुभारंभ
इक्कीसवीं अखिल भारतीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप का शुभारंभ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कियाहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी केन्द्र में आयोजित इस उदघाटन समारोह में देश से भाई 24 विश्वविद्यालयों की टीमों ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी।
देश भर विश्वविद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम हैं। मैं भी छात्र जीवन में एथलीट रहा हूं। खेल हमें अनुशासन, समय का मूल्य, टीम में मिलकर काम करना, हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना और कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना सिखाते हैं।
आज के समय में खेल न केवल करिअर का अवसर हैं, बल्कि समाज से नशा, तनाव और नकारात्मकता दूर करने का भी प्रभावी माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो.जगबीर सिंह ने कहा कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, यह अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व का पाठ है। यहां जीत केवल ट्रॉफी की नहीं, बल्कि खेल भावना, भाईचारे और सम्मान की है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में लुवास कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि देशभर से 24 विश्वविद्यालयों की टीमें एक ही मैदान में जुटना केवल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति, खेल और सौहार्द का संगम है। यह आयोजन विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग, समझ, मित्रता और युवा शक्ति की एकजुटता को और मजबूत करता है।
--------
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कृषि एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों की कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 6 से 15 नवम्बर तक चलेगी। जिसमें लीग मैचों के बाद क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल और फाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर लुवास के कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना, डॉ. एसबी पाटिल, डॉ. पवन, लुवास टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक मलिक, नॉन-टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान दयानंद आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।