Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hisar wrestler Rahul Panu won gold in the 97 kg weight category, today is the last day of the competition
{"_id":"690c3d1b0298a265bf0d8093","slug":"video-hisar-wrestler-rahul-panu-won-gold-in-the-97-kg-weight-category-today-is-the-last-day-of-the-competition-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"97 किलोग्राम भारवर्ग में हिसार के पहलवान राहुल पानू ने जीता सोना, आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
97 किलोग्राम भारवर्ग में हिसार के पहलवान राहुल पानू ने जीता सोना, आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से एचएयू में चल रही राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुधवार को रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के बेटे संजीव गंगवा और जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया पहुंचे।
प्रतियोगिता में लड़कियों में 53 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल में रोहतक की मुस्कान ने स्वर्ण, फतेहाबाद की रीतिका ने रजत, पानीपत की दीक्षा और सोनीपत की अंजू ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार 59 किलोग्राम भारवर्ग में पलवल की अंजलि कुंडू ने स्वर्ण, पानीपत की तमन्ना ने रजत, सोनीपत की हिमांशी और यमुनानगर की रेंची ने कांस्य पदक हासिल किया है।
68 किलोग्राम भारवर्ग में रोहतक की कीर्ति ने स्वर्ण, गुरुग्राम की हंसिका हुड्डा ने रजत, पानीपत से अंशु और झज्जर से मुस्कान ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
लड़कों में ग्रीको रोमन में 60 किलोग्राम भारवर्ग में झज्जर के साहिल ने स्वर्ण, जींद के प्रदीप ने रजत, हिसार के मंदीप और चरखीदादरी के राहुल ने कांस्य पदक हासिल किया है। 72 किलोग्राम भारवर्ग में झज्जर के सचिन ने स्वर्ण, कैथल के राजबीर ने रजत, सोनीपत के अक्षय कुमार और चरखीदादरी के अंकेश ने कांस्य पदक हासिल किया है।
81 किलोग्राम भारवर्ग में सोनीपत के सागर ने स्वर्ण, चरखीदादरी के पवन ने रजत, रोहतक के हैप्पी और सोनीपत के मोहित ने कांस्य, 97 किलोग्राम भारवर्ग में हिसार के राहुल पानू ने स्वर्ण, भिवानी के रामबीर ने रजत, चरखीदादरी के अंकित और सोनीपत के अक्षित ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी प्रकार 68 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल में जींद के अजय ने स्वर्ण, फरीदाबाद के पुष्प ने रजत, नूंह के दीपक और पानीपत के सागर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है। 79 किलोग्राम भारवर्ग में झज्जर के अमन ने स्वर्ण, हिसार के हैप्पी ने रजत, अंबाला के विजय और नूंह के सागर दलाल ने कांस्य पदक जीता है।
125 किलोग्राम भारवर्ग में भिवानी के सिद्वार्थ ने स्वर्ण, पानीपत के जतिन ने रजत, कैथल के दीपक और चरखीदादरी के उत्तम ने कांस्य पदक हासिल किया है। इस मौके पर कंपीटिशन डायरेक्टर संजय मलिक, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव रविंद्र पानू आदि मौजूद रहे।
आज इन भारवर्ग में होंगे मुकाबले
ग्रीको रोमन: 67 किलोग्राम भारवर्ग, 77 किलोग्राम और 82 किलोग्राम
फ्री स्टाइल: 61 किलोग्राम भारवर्ग, 74 किलोग्राम और 92 किलोग्राम
महिला खिलाड़ी में फ्री स्टाइल: 57 किलोग्राम भारवर्ग, 62 किलोग्राम, 65 किलोग्राम और 72 किलाेग्राम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।