{"_id":"697e4e51508f96c1b00da394","slug":"in-the-case-of-vikass-death-the-family-members-have-called-a-village-council-meeting-hisar-news-c-21-1-hsr1042-802033-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: विकास की मौत के मामले में परिजनों ने बुलाई पंचायत, पुलिस पर लगाए- कार्रवाई न करने के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: विकास की मौत के मामले में परिजनों ने बुलाई पंचायत, पुलिस पर लगाए- कार्रवाई न करने के आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
जिला नागरिक अस्पताल हिसार में हांसी के लोगों को समझाते हांसी पुलिस के अधिकारी।
विज्ञापन
हिसार। हांसी में काली देवी चौक के पास एक कार्यालय की पहली मंजिल से गिरने से युवक विकास की मौत के मामले में परिजनों ने शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल में पंचायत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती। तब तक वह विकास का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। इसको लेकर हिसार के जिला नागरिक अस्पताल में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पंचायत भी हुई। जिसमें ढाणी शोभा गांव के 100 से ज्यादा लोग भी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है। इसलिए पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी विनोद शंकर और शहर थाना प्रभारी सदानंद भी लोगों को समझाने पहुंचे। घंटों तक पुलिस और गांव के लोगों की बातचीत हुई। जिसके बाद विकास का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पंचायत में मौजूद विकास के चाचा सुभाष ने बताया कि 24 जनवरी की रात करीब 11 बजे काली मंदिर के पास वाली गली के नजदीक ऊपर कमरे में उनका भतीजा और आरोपी युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने विकास को उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जाकर पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और सिर में दो जगह पर गंभीर चोटें आई। इसके अलावा एक टांग में फैक्चर और एक आंख की रोशनी चल गई है। इस हादसे के बाद परिजनों ने 28 फरवरी को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच शुक्रवार को विकास की मौत हो गई।
सीसीटीवी में लात मारते हुए नजर आए आरोपी
परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज उनके हाथ लगा है। जिसमें आरोपी विकास को गिरने के बाद लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे साफ है कि आरोपी विकास को मारना चाहते थे। इसके बाद वह मौके से भाग गए।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 24 जनवरी की रात कार्यालय में पांच दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। बीच-बचाव के दौरान रजनी और विकास का संतुलन बिगड़ने से उनके खिड़की से गिरने की बात सामने आई थी। इस हादसे में युवती रजनी की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसमें पुलिस इत्तेफाकिया कार्रवाई कर चुकी है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें सभी दोस्त कार से आते और कुछ देर बाद दोनों को गिरते देखा गया था। शुरुआत में इसे हादसा माना गया था। हालांकि, अब परिजन उन्हें धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं।
शहर थाना प्रभारी सदानंद ने कहा कि विकास का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पंचायत में मौजूद विकास के चाचा सुभाष ने बताया कि 24 जनवरी की रात करीब 11 बजे काली मंदिर के पास वाली गली के नजदीक ऊपर कमरे में उनका भतीजा और आरोपी युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने विकास को उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जाकर पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और सिर में दो जगह पर गंभीर चोटें आई। इसके अलावा एक टांग में फैक्चर और एक आंख की रोशनी चल गई है। इस हादसे के बाद परिजनों ने 28 फरवरी को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच शुक्रवार को विकास की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी में लात मारते हुए नजर आए आरोपी
परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज उनके हाथ लगा है। जिसमें आरोपी विकास को गिरने के बाद लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे साफ है कि आरोपी विकास को मारना चाहते थे। इसके बाद वह मौके से भाग गए।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 24 जनवरी की रात कार्यालय में पांच दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। बीच-बचाव के दौरान रजनी और विकास का संतुलन बिगड़ने से उनके खिड़की से गिरने की बात सामने आई थी। इस हादसे में युवती रजनी की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसमें पुलिस इत्तेफाकिया कार्रवाई कर चुकी है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें सभी दोस्त कार से आते और कुछ देर बाद दोनों को गिरते देखा गया था। शुरुआत में इसे हादसा माना गया था। हालांकि, अब परिजन उन्हें धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं।
शहर थाना प्रभारी सदानंद ने कहा कि विकास का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
