{"_id":"6931e10e80df27c66a06e51d","slug":"jat-college-womens-football-team-won-bronze-medal-in-inter-university-championship-hisar-news-c-21-hsr1020-763315-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: जाट कॉलेज की महिला फुटबाल टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: जाट कॉलेज की महिला फुटबाल टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। छाजूराम मेमोरियल जाट कॉलेज की महिला फुटबाल टीम ने खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष व खेल प्रभारी डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि महाविद्यालय की 16 खिलाड़ियों ने जीजेयू का प्रतिनिधित्व किया। इसमें मनीषा, प्रीति, रितु, गायत्री, कोमल, विपांशी, नीतू, अंजू, पूनम, किरण, कविता, रिजवल, नेहा, रेखा समेत अन्य खिलाड़ी शामिल थीं।
वीरवार को महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार बाजिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. कपेंद्र सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. स्वीटी जून, प्राध्यापिका हिमांशी और खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार भी मौजूद रहे।
Trending Videos
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष व खेल प्रभारी डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि महाविद्यालय की 16 खिलाड़ियों ने जीजेयू का प्रतिनिधित्व किया। इसमें मनीषा, प्रीति, रितु, गायत्री, कोमल, विपांशी, नीतू, अंजू, पूनम, किरण, कविता, रिजवल, नेहा, रेखा समेत अन्य खिलाड़ी शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार को महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार बाजिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. कपेंद्र सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. स्वीटी जून, प्राध्यापिका हिमांशी और खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार भी मौजूद रहे।