सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Land issues stalled road projects, including the road on Dabra Minor, the road along the canal, and the Rajgarh four-lane project due to lack of land.

Hisar News: जमीन ने अटकाईं सड़क परियोजनाएं, डाबड़ा माइनर पर रोड, नहर के किनारे रोड निर्माण व राजगढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट जमीन न मिलने के अभाव में अटका

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
Land issues stalled road projects, including the road on Dabra Minor, the road along the canal, and the Rajgarh four-lane project due to lack of land.
विज्ञापन
हिसार। जमीन न होने से शहर की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। पीडब्ल्यूडी की बीएंडआर शाखा ने अब उपायुक्त से डाया गांव की पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। वन विभाग को पेड़ काटने की एवज में यह जमीन दी जाएगी।
Trending Videos

बीएंडआर की तरफ से डाबड़ा माइनर पर रोड, बालसमंद नहर के किनारे रोड और राजगढ़ फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा। जिस जमीन पर सड़क का निर्माण किया जाना है, वहां काफी संख्या में पेड़ हैं। निर्माण के लिए इन पेड़ों का काटा जाएगा। हालांकि इन पेड़ों की एवज में वन विभाग पौधरोपण करेगा। मगर इसके लिए वन विभाग को जमीन उपलब्ध करवानी होगी। बीएंडआर के अनुसार बालसमंद नहर के साथ प्रस्तावित सड़क परियोजना के लिए 3.76 एकड़, राजगढ़ फाेरलेन रोड के लिए 5.60 एकड़ और डाबड़ा माइनर पर तोशाम रोड से कैमरी रोड तक बनने वाली सड़क के लिए 6.55 एकड़ जमीन वन विभाग को देनी है। यह जमीन मिलने के बाद ही वन विभाग बीएंडआर को पेड़ काटने की अनुमति देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

डाया गांव में चिह्नित की गई है 10 एकड़ जमीन
बीएंडआर की तरफ से डाया गांव में 10 एकड़ चिह्नित की गई है। यह पंचायती जमीन है। अगर यह जमीन उपलब्ध हो जाती है तो राजगढ़ फोरलेन और बालसमंद नहर के किनारे रोड निर्माण परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाया जा सकेगा। हालांकि बीएंडआर ने गांव तेलनवाली और बासड़ा में भी जमीन चिह्नित की थी। मगर बीएंडआर को इन दोनों गांवों में जमीन नहीं मिली।
यह होगा फायदा
डाबड़ा माइनर पर सड़क बनने से दिल्ली रोड पर वाहनों का बोझ कम होगा। साथ ही दिल्ली रोड पर लगने वाले जाम से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। बालसमंद नहर के साथ-साथ रोड का निर्माण होने से तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पीछे बसी कॉलोनियों के लोगों को रास्ता मिलेगा। वहीं राजगढ़ फोरलेन रोड के निर्माण से आजाद नगर सहित राजगढ़ रोड पर बसे गांवों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।
-----
शहर की तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन की जरूरत है। गांव डाया में पंचायत की जमीन देखी है। यह जमीन मिल जाएगी तो तीन में से दो परियोजनाओं को जल्द सिरे चढ़ाया जा सकेगा। - जतिन खुराना, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed