{"_id":"696fd3cde046b26e63095e92","slug":"water-guardians-children-will-teach-lessons-on-saving-water-water-conservation-campaign-in-383-schools-across-22-districts-of-haryana-rs-1532-lakh-released-hisar-news-c-21-hsr1005-794735-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: जल प्रहरी...बच्चे सिखाएंगे पानी बचाने का पाठ, हरियाणा के 22 जिलों के 383 स्कूलों में जल संरक्षण का अभियान, 15 लाख 32 हजार रुपये जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: जल प्रहरी...बच्चे सिखाएंगे पानी बचाने का पाठ, हरियाणा के 22 जिलों के 383 स्कूलों में जल संरक्षण का अभियान, 15 लाख 32 हजार रुपये जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। जल संकट से निपटने और भावी पीढ़ी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025–26 के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रदेश के 22 जिलों के 383 सरकारी विद्यालयों में विशेष गतिविधियां शुरू की हैं। इस अभियान के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, हरियाणा को 15 लाख 32 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।
निर्देशों के अनुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह विद्यालय आधारित होगा और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी हिसार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चयनित विद्यालयों में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गतिविधियां समयबद्ध रूप से कराई जाएं।
हिसार जिले के 9 खंडों के 27 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस अभियान में शामिल किया गया है। प्रत्येक विद्यालय को 4 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, जिससे जिले को कुल 1 लाख 8 हजार रुपये का बजट मिला है। स्कूलों में जल बचाओ अभियान, वर्षा जल संचयन, जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, भाषण, निबंध और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जल संरक्षण का महत्व समझाया जाएगा।
योजना के तहत प्रत्येक चयनित विद्यालय में एक विज्ञान अध्यापक को नोडल शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। नोडल शिक्षक गतिविधियों के आयोजन, विद्यार्थियों की सहभागिता, रिपोर्ट तैयार करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए जिम्मेदार होगा। गतिविधि पूर्ण होने के बाद विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट और उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
Trending Videos
निर्देशों के अनुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह विद्यालय आधारित होगा और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी हिसार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चयनित विद्यालयों में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गतिविधियां समयबद्ध रूप से कराई जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार जिले के 9 खंडों के 27 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस अभियान में शामिल किया गया है। प्रत्येक विद्यालय को 4 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, जिससे जिले को कुल 1 लाख 8 हजार रुपये का बजट मिला है। स्कूलों में जल बचाओ अभियान, वर्षा जल संचयन, जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, भाषण, निबंध और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जल संरक्षण का महत्व समझाया जाएगा।
योजना के तहत प्रत्येक चयनित विद्यालय में एक विज्ञान अध्यापक को नोडल शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। नोडल शिक्षक गतिविधियों के आयोजन, विद्यार्थियों की सहभागिता, रिपोर्ट तैयार करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए जिम्मेदार होगा। गतिविधि पूर्ण होने के बाद विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट और उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।