{"_id":"696fd3f4ceb6c93fca016e6b","slug":"the-body-of-a-missing-youth-was-found-in-the-bhakra-canal-in-bhattu-kalan-hisar-news-c-21-hsr1005-794858-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: लापता युवक का शव भट्टू कलां की भाखड़ा नहर में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: लापता युवक का शव भट्टू कलां की भाखड़ा नहर में मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। सोमवार को अचानक लापता हुए गांव बूढ़ाखेड़ा निवासी विक्रम (31) का शव मंगलवार को भट्टू कलां की भाखड़ा नहर में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को घटनास्थल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया है और उसकी मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
विक्रम के भाई कुलदीप ने बताया कि विक्रम दूध का कारोबार करता था और दो महीने पहले ही उसकी शादी सदलपुर निवासी कविता से हुई थी। सोमवार शाम वह रोजाना की तरह दूध सप्लाई करने के लिए गया, लेकिन रात तक घर वापस नहीं आया। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि विक्रम का शव भट्टू कलां की भाखड़ा नहर में मिला है। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइक मिली थी नहर के पास:
परिवार ने बताया कि विक्रम की बाइक नहर के पास खड़ी मिली थी, जिससे यह संदेह हुआ कि वह नहर में गिर सकता है। इसके बाद शव भट्टू कलां की नहर से बरामद हुआ।
पुलिस का बयान:
उकलाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव से कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है जिससे इसे आत्महत्या माना जा सके। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच जारी रखी है।
Trending Videos
विक्रम के भाई कुलदीप ने बताया कि विक्रम दूध का कारोबार करता था और दो महीने पहले ही उसकी शादी सदलपुर निवासी कविता से हुई थी। सोमवार शाम वह रोजाना की तरह दूध सप्लाई करने के लिए गया, लेकिन रात तक घर वापस नहीं आया। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि विक्रम का शव भट्टू कलां की भाखड़ा नहर में मिला है। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक मिली थी नहर के पास:
परिवार ने बताया कि विक्रम की बाइक नहर के पास खड़ी मिली थी, जिससे यह संदेह हुआ कि वह नहर में गिर सकता है। इसके बाद शव भट्टू कलां की नहर से बरामद हुआ।
पुलिस का बयान:
उकलाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव से कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है जिससे इसे आत्महत्या माना जा सके। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच जारी रखी है।