{"_id":"6946eb036e5a9545970cfcc7","slug":"rs-30-lakh-each-was-given-to-the-families-of-the-workers-who-lost-their-lives-during-septic-tank-cleaning-hisar-news-c-21-hsr1020-774447-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दिए 30-30 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दिए 30-30 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। दिल्ली रोड स्थित होटल सागर रतना में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को शनिवार को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए गए।
एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि विधायक विनोद भयाना और उपायुक्त महेंद्र पाल के निर्देशानुसार यह सहायता सरकार की श्रमिक कल्याण योजनाओं के तहत दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को कठिन समय में आर्थिक संबल मिल सके।
एसडीएम ने कहा कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मृतक कर्मचारियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी, होटल प्रबंधन के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की त्रासदियों से बचा जा सके।
18 अक्तूबर को हुआ था हादसा
18 अक्तूबर को होटल में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण गढ़ी निवासी सोमवीर (26) और जमावड़ी निवासी वीरेंद्र (40) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक वीरेंद्र के बेटे संजय की शिकायत पर होटल संचालक, उसके बेटे सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
Trending Videos
एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि विधायक विनोद भयाना और उपायुक्त महेंद्र पाल के निर्देशानुसार यह सहायता सरकार की श्रमिक कल्याण योजनाओं के तहत दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को कठिन समय में आर्थिक संबल मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने कहा कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मृतक कर्मचारियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी, होटल प्रबंधन के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की त्रासदियों से बचा जा सके।
18 अक्तूबर को हुआ था हादसा
18 अक्तूबर को होटल में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण गढ़ी निवासी सोमवीर (26) और जमावड़ी निवासी वीरेंद्र (40) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक वीरेंद्र के बेटे संजय की शिकायत पर होटल संचालक, उसके बेटे सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।