{"_id":"6946ea6c151beabd5e04ee6f","slug":"seven-suspects-have-been-arrested-under-operation-hot-spot-domination-hisar-news-c-21-hsr1020-774361-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत सात आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत सात आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने शुक्रवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेरोइन और अफीम के सप्लायरों सहित कुल पांच मामलों में यह कार्रवाई की।
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 20 ग्राम हेरोइन के सप्लायर राजथल निवासी दीपक उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले राजथल निवासी रवि को 20 ग्राम हेरोइन सप्लाई की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एक अन्य मामले में जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि 218 ग्राम अफीम के सप्लायर फतेहाबाद के कन्हड़ी निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ सोहन लाल और सातरोड निवासी अजय को अफीम सप्लाई की थी। आरोपी के कब्जे से 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने ढाणी केंदू निवासी सुंदर को सट्टा लगाने और थाना शहर पुलिस ने राजेंद्र को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा तस्करी, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 8813089302 या मानस राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर दें।
Trending Videos
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 20 ग्राम हेरोइन के सप्लायर राजथल निवासी दीपक उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले राजथल निवासी रवि को 20 ग्राम हेरोइन सप्लाई की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य मामले में जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि 218 ग्राम अफीम के सप्लायर फतेहाबाद के कन्हड़ी निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ सोहन लाल और सातरोड निवासी अजय को अफीम सप्लाई की थी। आरोपी के कब्जे से 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने ढाणी केंदू निवासी सुंदर को सट्टा लगाने और थाना शहर पुलिस ने राजेंद्र को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा तस्करी, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 8813089302 या मानस राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर दें।