{"_id":"694d8d6ed4358aafd9001d17","slug":"two-people-including-a-teenager-died-in-a-road-accident-hisar-news-c-21-hsr1020-777564-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सड़क हादसे में किशोर सहित दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सड़क हादसे में किशोर सहित दो की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। अग्रोहा क्षेत्र में वीरवार को किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार किशोर सहित दो की मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें एक घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अग्रोहा निवासी विजय (16) के रूप में हुई है। हादसे में उसका भाई पवन और फ्रांसी गांव निवासी गुगन घायल हो गए। इनमें से गुगन का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पवन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
परिजनों ने बताया कि पवन और उसका भाई विजय बुधवार शाम फ्रांसी गांव में अपने परिचित गुगन से मिलने गए थे। इसके बाद तीनों एक ही बाइक से फ्रांसी से अग्रोहा की ओर लौट रहे थे। अग्रोहा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के मौजूद लोगों ने घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से विजय की हालत गंभीर होने पर उसे पहले रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन बाद में परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा में भी उपचार के दौरान गुगन की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अग्रोहा निवासी विजय (16) के रूप में हुई है। हादसे में उसका भाई पवन और फ्रांसी गांव निवासी गुगन घायल हो गए। इनमें से गुगन का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पवन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि पवन और उसका भाई विजय बुधवार शाम फ्रांसी गांव में अपने परिचित गुगन से मिलने गए थे। इसके बाद तीनों एक ही बाइक से फ्रांसी से अग्रोहा की ओर लौट रहे थे। अग्रोहा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के मौजूद लोगों ने घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से विजय की हालत गंभीर होने पर उसे पहले रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन बाद में परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा में भी उपचार के दौरान गुगन की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।