सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Work is done in the Municipal Corporation by paying money, I also had to pay Rs 8,000.

Hisar News: नगर निगम में पैसे देकर होते हैं काम, मुझे भी 8 हजार रुपये देने पड़े

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
Work is done in the Municipal Corporation by paying money, I also had to pay Rs 8,000.
नगर निगम कार्यालय में सीएम विंडो पर आईं ​शिकायतों की सुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार के मामले के बार
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम कार्यालय में आम लोगों के वाजिब काम अटकाकर किस तरह वसूली की जा रही है। इसका एक मामला वीरवार को शिकायतों पर सुनवाई के दौरान सामने आया। एक शिकायतकर्ता ने एमिनेंट पर्सन व अधिकारियों के सामने आरोप लगाए कि मुझे निगम में अपना काम करवाने के लिए 8 हजार रुपये देने पड़े। यह सुनकर अधिकारी हतप्रभ रह गए। उन्होंने सबूत मांगे तो एक मोबाइल नंबर देकर बोला कि मेरी इस नंबर पर बात होती थी। शिकायताें की सुनवाई कर रहे एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन ने कहा कि उनके पास ऐसा ही एक और मामला आया है। दोनाें मामलों में जांच करवाकर इनमें संलिप्त निगम कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos

नगर निगम के सभागार में निगम से संबंधित सीएम विंडो पर आईं शिकायतों की सुनवाई रखी गई थई। इसमें 80 शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर बुलाया गया था, जिनमें से लगभग 35 शिकायतों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने टीपी स्कीम की एक फाइल लगाई थी। कई बार निगम कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी फाइल पास नहीं की गई। उस पर बार-बार आपत्तियां लगाईं गईं। आखिर में मुझे अपना काम करवाने के लिए 8 हजार रुपये देने पड़े। रुपये देने के बाद मेरा काम तत्काल हो गया। यह सुनकर अधिकारियों को एक बार तो कोई जवाब नहीं सूझा। फिर कहा कि बताओ आपने निगम के किस कर्मचारी को रुपये दिए हैं। शिकायतकर्ता ने नाम नहीं बताया लेकिन उसने एक मोबाइल नंबर दे दिया। अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने उस नंबर पर फोन किया और कॉल उठाने वाले को कार्यालय बुलाया। उसने बताया कि वह तो नई सब्जी मंडी के सामने दुकान चलाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एमिनेंट पर्सन बोले- मामले की तह तक जाएंगे
एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोपों में सच्चाई लगती है। पैसे देने से पहले उसकी फाइल पर बार-बार आपत्तियां लगाई गईं। मगर पैसे देने के बाद सारी आपत्तियां हट गईं और काम तुरंत हो गया। उनके पास रुपये देकर काम करवाने का एक और मामला संज्ञान में आया है। वह भी प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच से संबंधित है। उसमें पीड़ित से 25 हजार रुपये लिए गए हैं। दोनों मामलों की जांच करवाई जाएगी।
---
एक व्यक्ति ने रुपये देकर काम करने की शिकायत दी है। जांच करवाई जाएगी और ऐसा पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। आम लोगों से भी यह अपील है कि नगर निगम में किसी काम के बहाने पैसे मांगे जाते हैं तो तत्काल सबूत के साथ शिकायत करें ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके।
- शालिनी चेतल, अतिरिक्त निगमायुक्त, हिसार
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed