{"_id":"693b106b160dca0f3902a814","slug":"work-is-done-in-the-municipal-corporation-by-paying-money-i-also-had-to-pay-rs-8000-hisar-news-c-21-hsr1005-768670-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नगर निगम में पैसे देकर होते हैं काम, मुझे भी 8 हजार रुपये देने पड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नगर निगम में पैसे देकर होते हैं काम, मुझे भी 8 हजार रुपये देने पड़े
विज्ञापन
नगर निगम कार्यालय में सीएम विंडो पर आईं शिकायतों की सुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार के मामले के बार
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम कार्यालय में आम लोगों के वाजिब काम अटकाकर किस तरह वसूली की जा रही है। इसका एक मामला वीरवार को शिकायतों पर सुनवाई के दौरान सामने आया। एक शिकायतकर्ता ने एमिनेंट पर्सन व अधिकारियों के सामने आरोप लगाए कि मुझे निगम में अपना काम करवाने के लिए 8 हजार रुपये देने पड़े। यह सुनकर अधिकारी हतप्रभ रह गए। उन्होंने सबूत मांगे तो एक मोबाइल नंबर देकर बोला कि मेरी इस नंबर पर बात होती थी। शिकायताें की सुनवाई कर रहे एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन ने कहा कि उनके पास ऐसा ही एक और मामला आया है। दोनाें मामलों में जांच करवाकर इनमें संलिप्त निगम कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के सभागार में निगम से संबंधित सीएम विंडो पर आईं शिकायतों की सुनवाई रखी गई थई। इसमें 80 शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर बुलाया गया था, जिनमें से लगभग 35 शिकायतों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने टीपी स्कीम की एक फाइल लगाई थी। कई बार निगम कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी फाइल पास नहीं की गई। उस पर बार-बार आपत्तियां लगाईं गईं। आखिर में मुझे अपना काम करवाने के लिए 8 हजार रुपये देने पड़े। रुपये देने के बाद मेरा काम तत्काल हो गया। यह सुनकर अधिकारियों को एक बार तो कोई जवाब नहीं सूझा। फिर कहा कि बताओ आपने निगम के किस कर्मचारी को रुपये दिए हैं। शिकायतकर्ता ने नाम नहीं बताया लेकिन उसने एक मोबाइल नंबर दे दिया। अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने उस नंबर पर फोन किया और कॉल उठाने वाले को कार्यालय बुलाया। उसने बताया कि वह तो नई सब्जी मंडी के सामने दुकान चलाता है।
एमिनेंट पर्सन बोले- मामले की तह तक जाएंगे
एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोपों में सच्चाई लगती है। पैसे देने से पहले उसकी फाइल पर बार-बार आपत्तियां लगाई गईं। मगर पैसे देने के बाद सारी आपत्तियां हट गईं और काम तुरंत हो गया। उनके पास रुपये देकर काम करवाने का एक और मामला संज्ञान में आया है। वह भी प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच से संबंधित है। उसमें पीड़ित से 25 हजार रुपये लिए गए हैं। दोनों मामलों की जांच करवाई जाएगी।
-- -
एक व्यक्ति ने रुपये देकर काम करने की शिकायत दी है। जांच करवाई जाएगी और ऐसा पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। आम लोगों से भी यह अपील है कि नगर निगम में किसी काम के बहाने पैसे मांगे जाते हैं तो तत्काल सबूत के साथ शिकायत करें ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके।
- शालिनी चेतल, अतिरिक्त निगमायुक्त, हिसार
Trending Videos
नगर निगम के सभागार में निगम से संबंधित सीएम विंडो पर आईं शिकायतों की सुनवाई रखी गई थई। इसमें 80 शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर बुलाया गया था, जिनमें से लगभग 35 शिकायतों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने टीपी स्कीम की एक फाइल लगाई थी। कई बार निगम कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी फाइल पास नहीं की गई। उस पर बार-बार आपत्तियां लगाईं गईं। आखिर में मुझे अपना काम करवाने के लिए 8 हजार रुपये देने पड़े। रुपये देने के बाद मेरा काम तत्काल हो गया। यह सुनकर अधिकारियों को एक बार तो कोई जवाब नहीं सूझा। फिर कहा कि बताओ आपने निगम के किस कर्मचारी को रुपये दिए हैं। शिकायतकर्ता ने नाम नहीं बताया लेकिन उसने एक मोबाइल नंबर दे दिया। अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने उस नंबर पर फोन किया और कॉल उठाने वाले को कार्यालय बुलाया। उसने बताया कि वह तो नई सब्जी मंडी के सामने दुकान चलाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमिनेंट पर्सन बोले- मामले की तह तक जाएंगे
एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोपों में सच्चाई लगती है। पैसे देने से पहले उसकी फाइल पर बार-बार आपत्तियां लगाई गईं। मगर पैसे देने के बाद सारी आपत्तियां हट गईं और काम तुरंत हो गया। उनके पास रुपये देकर काम करवाने का एक और मामला संज्ञान में आया है। वह भी प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच से संबंधित है। उसमें पीड़ित से 25 हजार रुपये लिए गए हैं। दोनों मामलों की जांच करवाई जाएगी।
एक व्यक्ति ने रुपये देकर काम करने की शिकायत दी है। जांच करवाई जाएगी और ऐसा पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। आम लोगों से भी यह अपील है कि नगर निगम में किसी काम के बहाने पैसे मांगे जाते हैं तो तत्काल सबूत के साथ शिकायत करें ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके।
- शालिनी चेतल, अतिरिक्त निगमायुक्त, हिसार